- भारत,
- 15-Sep-2022 12:33 PM IST
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले के सामने एक हाथी आ गया। उसने काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया। खतरे को भांपते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को बचने के लिए पत्थर पर चढ़ने को कहा गया। वह काफी देर तक इसके ऊपर रहे। बाद में हाथी के वहां से हटने के बाद उतरे और काफिला आगे बढ़ा।दुगड्डा से कोटद्वार की तरफ जा रहे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के काफिले के आगे अचानक हाथी आ धमका। उनके पीछे एक से बाद एक 25 से 30 गाड़ियां रुकती चली गईं। इस बीच त्रिवेंद्र कार छोड़कर चट्टान पर चढ़ गए।
सूचना मिलने पर ही मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने हवाई फायरिंग कर हाथी को वहां से खदेड़ा। यह घटना बुधवार शाम साढ़े पांच बजे के आसपास की है। करीब आधा घंटे तक सबकी सांसे अटकी हुई थीं। जब रास्ते में हाथी आया, तब पूर्व सीएम अपनी गाड़ी में बैठे हुए थे। लेकिन, जब हाथी आक्रामक होकर उनकी ओर बढ़ता गया तो त्रिवेंद्र समेत बाकी लोग गाड़ी से उतरकर पहाड़ी पर चढ़ गए।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले को एक हाथी ने रोक लिया। कोटद्वार की तरफ जाते समय जंगल में रास्ता रोकने के बाद हाथी बेहद आक्रामक हो गया। पूर्व सीएम ने एक चट्टान पर चढ़कर जान बचाई।#Uttarakhand #TrivendraSinghRawat pic.twitter.com/b2QFeRk61p
— Hindustan (@Live_Hindustan) September 15, 2022
