इंडिया / कॉन्सुलर एक्सेस के बाद विदेश मंत्रालय का आया बयान- मुलाकात के समय काफी दबाव में थे कुलभूषण जाधव

NDTV : Sep 02, 2019, 10:58 PM
नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) से सोमवार को भारतीय अधिकारी ने मुलाकात की. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले ही कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस (Consular Access) देने की बात कही थी, जिसके बाद यह मुलाकात संभव हो सकी. भारतीय अधिकारी गौरव अहलुवालिया ने कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav News) से मुलाकात की. कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) से मुलाकात के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया. विदेश मंत्रालय ने 'मुलाकात के दौरान कुलभूषण जाधव काफी दबाव में थे.' विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि 'विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा.'

बता दें कि भारत की ओर से अधिकारी गौरव अहलुवालिया ने कुलभूषण जाधव से करीब 2 घंटे तक बातचीत की. पाकिस्तान ने कॉन्सुलर एक्सेस देने का फैसला अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले के तहत किया. 49 साल के कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं और अप्रैल 2017 में पाकिस्तान की फौजी अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में उन्हें मौत की सज़ा सुनाई थी.


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER