IND vs NZ / गिल का शतक और न्यूजीलैंड 66 रन पर ऑलआउट भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की

Vikrant Shekhawat : Feb 01, 2023, 10:19 PM
IND vs NZ: टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। अहमदाबाद में हुए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने शुभमन गिल के इस फॉर्मेट में पहले शतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 12.1 ओवर में 66 रन के स्कोर पर ऑलराउट हो गई। हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। पंड्या ने ब्लेयर टिकनर एक रन, लोकी फर्ग्युसन शून्य, ग्लेन फिलिप्स 2 रन और फिन एलेन 3 रन के विकेट लिए।

यह टी-20 क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत और न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार है। भारत का पिछला रिकॉर्ड 143 रन से जीत का था। टीम इंडिया ने 2018 में आयरलैंड को 143 रन से हराया। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में 103 रन से हारी थी।

पंड्या के अलावा अर्शदीप सिंह ने मार्क चैपमैन को (शून्य) और ड्वेन कॉन्वे (एक रन) को चलता किया। वहीं, शिवम मावी ने ईश सोढ़ी (शून्य) और मिचेल सेंटनर को चलता किया।

एक विकेट उमरान मलिक को मिला। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल (8 रन) को बोल्ड किया।

ऐसे गिरे कीवी टीम के विकेट

पहला: कप्तान पंड्या ने पहले ओवर की 5वीं बॉल पर फिन एलेन को स्लिप पर खड़े सूर्या के हाथों कैच कराया।

दूसरा : दूसरे ओवर की पहली बॉल पर अर्शदीप सिंह ने ड्वेन कॉन्वे को पंड्या के हाथों कैच कराया।

तीसरा : दूसरे ही ओवर की आखिरी बॉल पर अर्शदीप ने मार्क चैपमैन को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।

चौथा : कप्तान पंड्या ने तीसरे ओवर की 4वीं बॉल पर ग्लेन फिलिप्स को स्लिप पर खड़े सूर्या के हाथों कैच कराया।

पांचवां : 5वें ओवर में उमरान मलिक ने माइकल ब्रेसवेल को बोल्ड कर दिया।

छठा : मावी ने सेंटनर को सूर्या के हाथों कैच कराया।

सातवां : मावी ने ईश सोढ़ी को त्रिपाठी के हाथों कैच कराया।

आठवां : पंड्या ने लोकी फर्ग्युसन को उमरान मलिक के हाथों कैच कराया।

नौवां : ब्लेयर टिकनर को हार्दिक पंड्या ने ईशान के हाथों कैच कराया।

दसवां : डेरिल मिचेल को उमरान मलिक ने शिवम मावी के हाथों कैच कराया।

यहां से देखें भारतीय पारी...

गिल ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, टी-20 में भारत के टॉप स्कोरर बने

सीरीज के पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे गिल ने इस पारी में 63 गेंदों पर 126 रन की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जमाए। राहुल त्रिपाठी ने 44, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 30 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए।

गिल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी।

गिल ने हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी की।

डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर और ईश साेढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला : दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर ब्रेसवेल ने ईशान किशन को LBW कर दिया।

दूसरा : ईश साेढ़ी ने राहुल त्रिपाठी को 8वें ओवर की दूसरी बॉल पर डीप स्क्वेयर लेग पर फर्ग्युसन के हाथों कैच कराया।

तीसरा : 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर टिकनर ने सूर्या को ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया।

चौथा : 20वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल ने हार्दिक पंड्या को ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया।

देखें प्लेइंग-11

भारत: ईशान किशान, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, बेन लिस्टर, ईश साढ़ी, लोकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकनर।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER