देश / पड़ोसियों से अच्छे रिश्तों के साथ भारत की सुरक्षा भी जरूरी: जनरल रावत

AMAR UJALA : Sep 06, 2020, 09:33 AM
Delhi: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा कि मौजूदा रक्षा प्रतिमानों को देखते हुए भारत की सुरक्षा न सिर्फ उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं तक ही बनाए रखना जरूरी है, बल्कि रणनीतिक रूप से पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते भी जरूरी हैं। रक्षा विशेषज्ञों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए रावत ने कहा, सैन्य बलों को सीमित बजट में बेहतर काम करना होगा और बडे़ आर्थिक मानकों पर विचार करते हुए नई रक्षा खरीद भी करनी होगी। सैन्य ढांचे में प्रस्तावित सुधार का जिक्र करते हुए रावत ने कहा, थिएटर कमांडर कमांड को एकीकृत रूप देंगे।

उल्लेखनीय है कि तीनों सेनाओं के कुछ कमांड को एकीकृत करने के लिए थिएटर कमांड का गठन किया जाना है, ताकि भावी सुरक्षा चुनौतियों से कारगर तरीके से निपटा जा सके। हर थिएटर कमांड सेना, नौसेना और वायुसेना की यूनिटों से मिलकर बनेगा। युद्ध के मौके पर तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए थिएटर कमांड बेहद उपयोगी होता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER