- मालदीव,
- 18-Nov-2021 11:25 AM IST
नई दिल्ली: मालदीव सरकार ने बुधवार को 'इंडिया आउट' नारे को दृढ़ता के साथ खारिज कर दिया। उसने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा यह तथाकथित नारा झूठा और गलत सूचना पर आधारित है। मालदीव सरकार ने अपने बयान में कहा है कि यह नारा दोनों देशों की सरकारों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और मालदीव की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता को कमजोर करता है। मालदीव सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत के साथ मालदीव के रिश्ते साझा ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित हैं। भारत मालदीव का निकटतम करीबी मित्र रहा है। ऐसे में भारत व अन्य साझेदार देशों के बारे में किया जा रहा प्रचार झूठा व भ्रामक है।
