Delhi / मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह, सिसोदिया को समन पर बोले AK

Zoom News : Oct 16, 2022, 04:11 PM
Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई का समन मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को आज का भगत सिंह बताया। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ' जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये। ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ हैं।' इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की तरफ से समन भेजे जाने को लेकर ट्वीट कर कहा था, 'मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा।'

दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगे हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद सीबीआई ने डिप्टी सीएम के आवास पर छापेमारी भी की थी। उपराज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को निर्देश दिया था कि वह एक रिपोर्ट जमा करके यह बताएं कि नियमों की अवेहलना करते हुए नई आबकारी नीति को तैयार करने, उसे लागू करने और उसमें मनमर्जी के मुताबिक बदलाव करने की छूट देने में किन-किन सरकारी अफसरों और प्रशासकों की मुख्य भूमिका रही है।

इसी हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बीते सोमवार को हैदराबाद के एक व्यापारी को इस केस के सिलसिले में गिरफ्तार भी किया गया था। अभिषेक नाम के इस कारोबारी पर आरोप है कि उन्होंने इस पूरे घोटाले में मिडिलमैन की भूमिका निभाई थी। जब ईडी ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी तब केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, '500 रेड...पिछले 3 महीने से 300 से ज्यादा अधिकारी चौबीसों घंटें काम कर हे हैं। यह सभी मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश में जुटे हैं। कुछ भी नहीं मिला, क्योंकि वहां कोई सबूत नहीं है।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER