- भारत,
- 16-Aug-2022 10:11 AM IST
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कैबिनेट (Bihar Cabinet) का आज विस्तार होगा. आज सुबह साढे ग्यारह बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. तेज प्रताप समेत (Tej Pratap yadav) आरजेडी (RJD) कोटे से 16 मंत्री शपथ लेंगे. इसके अलावा जेडीयू (JDU) से 11 और कांग्रेस के 2 मंत्री शामिल होंगे. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम (HAM) से एक विधायक को मंत्री बनाने का फैसला हुआ है. इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक को भी शपथ का न्यौता मिला है. कैबिनेट विस्तार में जातिगत समीकरणों का भी खास ध्यान रखा गया है. इसमें 8 यादव, 4 मुसलमान, 6 दलित और 6 ऊंची जाति से मंत्री होंगे.आज सुबह साढ़े 11 बजे राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान नए मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगे. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 31 नए मंत्री शामिल होंगे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के रूप में 10 अगस्त को ही शपथ ले चुके हैं.बिहार कैबिनेट विस्तार आजबिहार में नई सरकार के गठन पांच दिन बाद आखिरकार आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी हम (HAM) में सहमति बन गई और आज कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल में 31 नए मंत्री शामिल होंगे. इसमें 79 सीटों वाली आरजेडी के 16 मंत्री शामिल होंगे. जबकि 45 विधायकों वाली जेडीयू के 11 विधायक मंत्री बनाए जाएंगे, यानी विधायकों की संख्या के आधार पर आरजेडी का पलड़ा भारी है. इनके अलावा कांग्रेस के दो विधायक, HAM के एक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद की शपथ लेने के लिए न्योता भेजा गया है. आरजेडी से कौन-कौन बनेंगे मंत्री?
- तेज प्रताप यादव
- आलोक मेहता
- अनिता देवी
- सुरेंद्र यादव
- चंद्रशेखर
- ललित यादव
- भाई वीरेंद्र
- रामानंद यादव
- सुधाकर सिंह
- सरबजीत कुमार
- सुरेंद्र राम
- अख्तरुल शहीन
- कार्तिक सिंह
- समीर महासेठ
- शहनवाज
- भारत भूषण मंडल
- विजय चौधरी
- बिजेंद्र यादव
- अशोक चौधरी
- शीला मंडल
- श्रवण कुमार
- संजय झा
- लेशी सिंह
- जमा खान
- जयंत राज
- मदन सहनी
- सुनील कुमार
