Auto / ओला कंपनी को इलेक्ट्रिक स्कूटर से दो दिन में हुई 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई

Vikrant Shekhawat : Sep 19, 2021, 12:28 PM
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त मांग है। इसलिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री जब से शुरू हुई, यह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। बात स्कूटर के प्री- बुकिंग की करें तो यह 15 जुलाई से शुरू हुई और 24 घंटे के दौरान ही इसके एक लाख से ज्यादा स्कूटर बुक हो गए थे।


वहीं एक दिन में 600 करोड़ कीमत की बिक्री पूरी होने के बाद कंपनी ने दूसरे दिन 500 करोड़ के इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच डाले। इस तरह कंपनी की दो दिन की बिक्री 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की हो गई है।


अगली सेल एक नवंबर को होगा शुरू
ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। उन्होंने लिखा, 'दूसरा दिन पहले से भी शानदार रहा। दो दिन में 1100 करोड़ रुपये की बिक्री पार हो गई। अगली खरीदारी एक नवंबर को फिर से शुरू होगी।'

बता दें कि कंपनी ने 15 सितंबर से स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरू की थी, जो 16 सितंबर तक चली है। भाविश अग्रवाल की मानें तो कंपनी ने हर सेकेंड चार स्कूटर्स की बिक्री की है।


दो दिन में हुई 1100 करोड़ की बिक्री

    ओला स्कूटर से कंपनी की दो दिन में 1100 करोड़ रुपये की कमाई
    24 घंटे की कमाई (1100 करोड़ / 2 दिन) = 550 करोड़ रुपये
    एक घंटे की कमाई (550 करोड़ / 24 घंटे) = करीब 23 करोड़ रुपये
    एक मिनट की कमाई (23 करोड़ / 60 मिनट) = 38 लाख रुपये
    एक सेकेंड की कमाई (38 लाख / 60 सेकेंड) = 63 हजार रुपये

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट- S1 और S1 प्रो में आया है। ओला S1 की कीमत 99,999 रुपये और ओला S1 प्रो वैरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है। बिक्री के दिन ग्राहक 20,000 रुपये का बुकिंग राशि देकर स्कूटर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। हालांकि अगर आप खरीदारी करने से चूक गए हैं, तब भी आप अगली सेल के लिए स्कूटर 499 रुपये में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

सिंगल चार्ज में 180 किमी तक की रेंज
कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन छह घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी के सुपरचार्जर से ये बैटरी महज 18 मिनट में ही 50 फीसदी तक चार्ज हो सकती है।

ओला का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पावर जेनरेट करता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER