मोबाइल-टेक / Oppo A72 5G 90Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Zoom News : Jul 26, 2020, 11:16 AM
Oppo ने Oppo A72 के बाद अब इसका 5G वेरिएंट भी बाजार में उतार दिया है। Oppo A72 5G यूजर्स को पावरफुल प्रोसेसर और पंच होल डिजाइन के साथ कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। लेकिन 4G वेरिएंट में जहां 5,000mAh की बैटरी दी गई थी, वहीं नए वेरिएंट में इससे कम बैटरी क्षमता उपलब्ध कराई गई है। कंपनी ने Oppo A72 5G को फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च किया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

कीमत

Oppo A72 5G को चीन में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,899 यानि करीब 20,200 रुपये है। यूजर्स इसे नियोन, वॉयलेट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। हालांकि कंपनी ने अभी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Oppo A72 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल और 90Hz का रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन Dimensity 720 चिपसेट पर काम करता है। फोन की मौजूद स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो कि पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए 4,040mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के​ लिए Oppo A72 5G में वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस ​दिए गए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER