मोबाइल-टेक / Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro Plus भारत में हुए लॉन्च

Zoom News : Mar 09, 2021, 06:08 PM
ओप्पो ने अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F19 Pro+ और Oppo F19 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई Oppo F19 Pro सीरीज चार रियर कैमरे और सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई है। इसके अलावा इस सीरीज के तहत लॉन्च हुए सभी फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 11 मिलेगा। इनमें से Oppo F19 Pro+ में 5जी का भी सपोर्ट दिया गया है। वहीं Oppo F19 Pro एक 4जी स्मार्टफोन है।

Oppo F19 Pro+, Oppo F19 Pro की भारत में कीमत
Oppo F19 Pro+ के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 25,990 रुपये है। वहीं Oppo F19 Pro की शुरुआती कीमत 21,490 रुपये है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की है, वहीं इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,490 रुपये है। दोनों फोन को फ्लइड ब्लैक और स्पेस सिल्वर कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन की बिक्री 17 मार्च से शुरू होगी, हालांकि Oppo F19 Pro के 256 जीबी मॉडल की बिक्री 25 मार्च से होगी।

Oppo F19 Pro+ की स्पेसिफिकेशन
फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 800U प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Oppo F19 Pro+ का कैमरा
फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ AI हाईलाइट पोट्रेट वीडियो, फोकस लॉक, डुअल व्यू वीडियो, डायनेमिक बोकेह और नाइट प्लस जैसे मोड्स मिलेंगे।

Oppo F19 Pro+ की बैटरी और कनेक्टिविटी
Oppo F19 Pro+ में 128GB की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफो जैक मिलेगा। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo F19 Pro+ में 4310mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W की फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 173 ग्राम है।

Oppo F19 Pro की स्पेसिफिकेशन
फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है।

तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ AI हाईलाइट पोट्रेट वीडियो, फोकस लॉक, डुअल व्यू वीडियो, डायनेमिक बोकेह और नाइट प्लस जैसे मोड्स मिलेंगे। इसमें 4310mAh की बैटरी है जो 30W की VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER