Auto / तकनीकी खराबी के कारण टली Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री, अब इस दिन शुरू होगी सेल

Zoom News : Sep 09, 2021, 01:03 PM
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) 8 सितंबर 2021 अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन लाइन बिक्री शुरू करने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण पूरे दिन इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू नहीं हो पाई। इसकी ऑन लाइन बिक्री (Ola S1 & S1 Pro electric scooters online sale) अब 15 सितंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसकी जानकारी खुद ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दिया है। कंपनी और भाविश अग्रवाल दोनों ने ऑन लाइन बिक्री शुरू न होने पर ग्राहकों ने माफी मांगी है।


बता दें कि इससे पहले कंपनी की तरफ से एक ट्वीट कर कहा गया था कि Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ऑन लाइन बिक्री रात 9 बजे से शुरू हो जाएगी, लेकिन फिर तकनीकी खराबी के कारण इसे 15 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया।

यहां जानकारी के लिए बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने Ola S1 और Ola S1 Pro को पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने इनकी कीमतों पर से पहले ही पर्दा हटा दिया था। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2.98 kWh का बैटरी पैक और S1 Pro वैरिएंट में 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। रफ्तार के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेमिसाल है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर चलता है। S1 वैरिएंट 3.6 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER