- भारत,
- 18-Jul-2022 02:53 PM IST
बॉलीवुड | कटरीना कैफ और विकी कौशल की लेटेस्ट तस्वीर चर्चा में है। विकी ने फाइनली कटरीना के साथ बर्थडे वाले दिन की फोटो शेयर कर दी है। वे मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। इस बीच वहां कटरीना का बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ। कटरीना ने अपने गर्लगैंग के साथ फोटोज शेयर कीं और विकी ने अपने दोस्तों के साथ। यहां तक कि कटरीना कैफ के साथ विकी के भाई सनी कौशल भी नजर आए। अभी तक कटरीना और विकी की एक भी फोटो साथ नहीं थी। अब फाइनली लोगों का इंतजार पूरा हो चुका है। मजेदार बात ये है कि इस तस्वीर में विकी कटरीना के सामने हाथ रखे हुए हैं। बता दें कि लोगों को लंबे वक्त से लग रहा था कि कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं। फैन्स को उम्मीद थी के बर्थडे पर वे तस्वीरें पोस्ट करेंगे तो कुछ खुलासा हो सकेगा पर सस्पेंस अभी बरकरार है लेकिन कहानी में ट्विस्ट भी है।विकी कौशल को लोग बोले, इमरान खानविकी कौशल ने फाइनली कटरीना कैफ के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर दी है। उनके फैन्स इस पर प्यार लुटा रहे हैं। विकी कौशल फोटो में क्लीन शेव हैं। कई लोगों को वह इमरान खान जैसे लग रहे हैं। तस्वीर पर कई तरह के रिऐक्शंस आ रहे हैं। दरअसल कटरीना कैफ सोशल मीडिया से लंबे वक्त से गायब हैं। गॉसिप गलियारों में चर्चे थे कि कटरीना प्रेग्नेंट हैं और हो सकता है कटरीना के बर्थडे पर यह खबर सामने आ जाए। लोग बर्थडे के फोटोज का काफी इंतजार कर रहे थे। हालांकि एक भी तस्वीर ऐसी नहीं शेयर हुई जिसमें कटरीना का फुल फ्रंट पोज हो। कटरीना हर फोटो में या तो दोस्तों के साथ हैं या फिर फोटो क्लोजअप है। किसी न किसी ने उनके सामने हाथ की आड़ की है, जिसे देखकर कुछ लोगों को लग रहा है कि हो सकता है दोनों गुडन्यूज देने वाले हैं।शरवरी और इलियाना के रहे चर्चेअब विकी कौशल ने कटरीना कैफ के साथ जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें भी उन्होंने आगे हाथ रखा हुआ है। हो सकता है ये इत्तेफाक ही हो लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद कटरीना की प्रेग्नेंसी के कयास और तेज हो गए हैं। कटरीना के बर्थडे पर शरवरी वाघ भी पहुंची थीं। उनके और सनी कौशल के रिलेशनशिप के चर्चे हैं। वहीं कटरीना के भाई सेबेस्टियन से इलियाना डिक्रूज का नाम भी जोड़ा जा रहा है। कैट के बर्थडे पर वह भी मौजूद थीं।
