- भारत,
- 01-Mar-2021 09:15 AM IST
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद से ही पिच को लेकर काफी बहस हो रही है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट महज दो दिन में खत्म हो गया था। इंग्लैंड पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में महज 81 रन बना सका। वहीं टीम इंडिया की पहली पारी 145 रनों पर सिमटी, जबकि दूसरी पारी में टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 49 रन बनाकर मैच 10 विकेट से अपने नाम किया था। मैच में दो दिन के अंदर कुल 30 विकेट गिरे, जिसमें से 28 विकेट स्पिनरों के खाते में गए। पिच कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स ने अपना पक्ष रखा है।उन्होंने कहा, 'मुझे हाल में भारत में हुए टेस्ट मैच को लेकर सवाल किए गए। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट को लेकर। और इन सवालों को लेकर थोड़ा दुविधा में हूं क्योंकि इस विकेट को लेकर काफी हल्ला मचा हुआ है। मुझे लगता है जो लोग शिकायत कर रहे हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए कि कभी आपको तेज गेंदबाजों की मदद वाले ट्रैक मिलेंगे, जहां बल्लेबाजों को उसके हिसाब से बल्लेबाजी करनी होती है। अभी आपको इससे उलट पक्ष देखने को मिल रहा है। मुझे लगता है इसलिए ही इसका नाम टेस्ट क्रिकेट है, क्योंकि यह आपकी दिमाग और आपकी इच्छाशक्ति को टेस्ट करता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'पिच पर स्पिन ज्यादा है यह सिक्के का दूसरा पहलू है। लोग भूल गए हैं कि अगर आप भारत जाएंगे तो आपको ऐसी पिचों की उम्मीद होती है। भारत स्पिन लैंड है। भारत को चौथे टेस्ट के लिए भी ऐसी ही पिच बनानी चाहिए। मैं अगर भारत होता तो मैं ऐसा ही करता। पहले टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड का कंफर्ट जोन तोड़ा है।'
