दर्दनाक हादसा: उत्साह बना मातम, बारातियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी, 14 की मौत

दर्दनाक हादसा - उत्साह बना मातम, बारातियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी, 14 की मौत
| Updated on: 20-Nov-2020 10:56 AM IST
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर ट्रक और जीप की जबरदस्त भिड़ंत में 14 बारातियों की मौत हो गई. इनमें छह बच्चे भी शामिल हैं. ये दुर्घटना बीती रात मानिकपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई. अब तक मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार बोलेरो जीप खड़े ट्रक में जाकर घुस गई.

जीप में सवार सभी लोग विवाह समारोह में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे. जीप ट्रक में इस कदर फंस गई थी कि गौस कटर की मदद से काट कर उसे ट्रक से अलग किया गया. ये रेस्क्यू ऑपरेशन तकरीबन दो से तीन घंटे तक चला. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है.

अपने गांव लौट रहे थे

कुंडा थाना क्षेत्र के चौंसा जिरगापुर निवासी संतलाल यादव के बेटे सुनील यादव की गुरुवार को शादी थी. बारात नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर में गई थी. वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात बच्चों समेत 14 लोग बोलेरो से कुंडा स्थित गांव लौट रहे थे. मानिकपुर थाना क्षेत्र में देशराज का इनारा के पास तेज रफ्तार बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. इसके बाद चीख पुकार मच गई.

हादसा इतना भयावह था कि मौके पर पहुंचे लोगों की पास जाने की भी हिम्मत नहीं हुई. उधर से गुजरे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बोलेरो से शवों को बाहर निकाला और कुंडा सीएचसी पहुंचाया. उधर, हादसे की सूचना गांव में पहुंची तो वहां कोहराम मच गया. शादी समारोह में भी मातम छा गया.

वहीं इस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया और हरसंभव मदद करने का कहा.

हादसे में जान गंवाने वालों के नाम

  • दिनेश कुमार(40)
  • पवन कुमार(10)
  • दयाराम (40)
  • अमन (7)
  • रामसमुझ (40)
  • अंश (9)
  • गौरव कुमार (10)
  • नान भैया (55)
  • सचिन (12)
  • हिमांशु (12)
  • मिथिलेश कुमार (17)
  • अभिमन्यु (28)
  • पारसनाथ (40)
  • चालक बबलू (22)
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।