Rajasthan News: राजस्थान में 66 आईपीएस के तबादले - 2 डीजी, 8 एडीजी, 2 आईजी समेत 19 जिलों के एसपी बदले

Rajasthan News - राजस्थान में 66 आईपीएस के तबादले - 2 डीजी, 8 एडीजी, 2 आईजी समेत 19 जिलों के एसपी बदले
| Updated on: 03-Jul-2020 11:12 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 66 अफसरों की तबादला कर दिया है। इसमें दो डीजी, आठ एडीजी, दो रेंज आईजी सहित जोधपुर पुलिस कमिश्नर व 19 जिलों के पुलिस अधीक्षक को बदला गया। साथ ही, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में दोनों एडिशनल कमिश्नर सहित पश्चिम, दक्षिण जिला डीसीपी, डीसीपी मुख्यालय व ट्रैफिक डीसीपी को बदला दिया गया। आईपीएस जोस मोहन को जोधपुर पुलिस कमिश्नर की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह, अजय पाल लांबा को जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल पुलिस कमिश्नर (प्रथम) और राहुल प्रकाश को एडिशनल पुलिस कमिश्नर (द्वितीय) का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह, डीजी क्राइम की जिम्मेदारी एमएल लाठर को सौंपी गई है। 

किसका कहां हुआ तबादला:

 अधिकारी का नाम

नव पदस्थापन

मोहनलाल लाठर

डीजी क्राइम राजस्थान

भगवान लाल सोनी

डीजी जेल राजस्थान

राजीव कुमार शर्मा

एडीजी पुलिस कम निदेशक आरपीए जयपुर

सौरभ श्रीवास्तव

एडीजी प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था राजस्थान

हेमंत प्रियदर्शी

एडीजी, पुनर्गठन एवं नियम राजस्थान

गोविंद गुप्ता

एडीजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान

अनिल पालीवाल

एडीजी कार्मिक राजस्थान

अशोक कुमार राठौर

एडीजी, एटीएस एंड एसओजी राजस्थान

डॉ. प्रशाखा माथुर

एडीजी, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग

बीजू जार्ज जोजफ

एडीजी विजीलेंस राजस्थान

संजीव कुमार नार्जरी

आईजी भरतपुर रेंज

विशाल बंसल

आईजी सुरक्षा राजस्थान

विजय कुमार सिंह

आईजी सीआईडी सीबी 

आलोक कुमार वशिष्ठ

आईजी जेल 

डॉ. बीएल मीणा

आईजी पुलिस नियम

प्रफुल्ल कुमार

आईजी बीकानेर रेंज 

जोस मोहन

जोधपुर पुलिस कमिश्नर

राजेश मीना

डीआईजी सीआईडी क्राइम ब्रांच 

प्रसन्न कुमार खमेसरा

डीआईजी सुरक्षा 

शरत कविराज

डीआईजी एसओजी 

विकास कुमार

डीआईजी एसओजी

अजयपाल लांबा

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(प्रथम) जयपुर

डॉ. विष्णुकांत

डीआईजी एसीबी

किशनसहाय मीना

डीआईजी आर्म्ड बटालियन पुलिस मुख्यालय

अशोक कुमार गुप्ता

डीआईजी, आयोजना, आधुनिकीकरण व कल्याण

सवाई सिंह गोदारा

डीआईजी एसीबी

अंशुमन भौमियां

डीआईजी एटीएस

राहुल प्रकाश

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय)

हैदरअली जैदी

डीआईजी इंटेलीजेंस

हेमंत कुमार शर्मा

डीआईजी एससीआरबी 

डॉ. अमनदीप सिंह कपूर

एसपी भरतपुर

लवली कटियार

कमांडेंट, 12 वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली

प्रीती चंद्रा

एसपी भीलवाड़ा

हरेंद्र कुमार महावर

एसपी एसीबी

डॉ. विकास पाठक

एसपी सीआईडी मानवाधिकार

ओमप्रकाश (द्वितीय)

एसपी टोंक

समीर कुमार सिंह

एसपी एसीबी अजमेर

तेजराज सिंह खराडिया

एसपी कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय

श्वेता धनखड़

एसपी नागौर

अजय सिंह शेखावत

एसपी जैसलमेर

कल्याण मल मीना

एसपी एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सीआईडी सीबी 

प्रदीप मोहन शर्मा

पुलिस उपायुक्त पश्चिम, जयपुर कमिश्नरेट

दुष्ट दमन सिंह

एसपी क्राइम ब्रांच ह्यूमन राइट्स एंड वीकर सेक्शन

डॉ. रामेश्वर सिंह

डीसीपी मुख्यालय जयपुर कमिश्नरेट

हिम्मत अभिलाष टांक

एसपी सीआईडी सीबी 

देशमुख परिस अनिल

एसपी चुरू

मनीष अग्रवाल 

एसपी दौसा

भंवर सिंह नाथावत

एसपी जीआरपी अजमेर

योगेश दाधीच

एसपी एसीबी जयपुर

मनोज कुमार

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर कमिश्नरेट

प्रहलाद सिंह कृष्णियां

एसपी बीकानेर

शरद चौधरी

एसपी कोटा ग्रामीण

राजन दुष्यंत 

एसपी श्रीगंगानगर

केशर सिंह शेखावत

एसपी धौलपुर

राममूर्ति जोशी

एसपी भिवाड़ी अलवर

पूजा अवाना

एसपी सिरोही

आदर्श सिद्धू 

डीसीपी ट्रेफिक जयपुर

किरण कैंग सिद्धू

एसपी झालावाड़

तेजस्विनी गौतम

एसपी अलवर

चुनाराम जाट

एसपी प्रतापगढ़

अनिल कुमार

एसपी एसीबी कोटा

मृदुल कच्छावा

एसपी करौली

कावेंद्र सिंह सागर

एसपी बांसवाड़ा

अमृता दुहान

कमाडेंट, स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फोर्स राजस्थान

आलोक श्रीवास्तव

पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर कमिश्नरेट

श्याम सिंह

एसपी जालौर





Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।