Rain: जयपुर की गलियों में आया सैलाब, बारिश के पानी में बहने लगे घर के बाहर खड़े लोग

Rain - जयपुर की गलियों में आया सैलाब, बारिश के पानी में बहने लगे घर के बाहर खड़े लोग
| Updated on: 14-Aug-2020 08:59 PM IST
राजस्थान की राजधानी जयपुर भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गई। हालत ये हो गए कि जयपुर की गलियों में बाढ़ आ गई। अपने घर के बाहर खड़े लोग बहने लगे। तेज बहाव के बीच लोग एक दूसरे को बचाते दिखे।

दरअसल, जयपुर में शुक्रवार की सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण राजधानी की सड़कें तालाब बन गई हैं, सड़क पर खड़ी गाड़ियां डूब गई हैं, वहीं लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार तेज बारिश में फंसे हुए लोगों को अपने वाहन सड़कों पर छोड़ने पड़े। पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें कारें तक बहती नजर आईं।  

उधर, जयपुर शहर में लगातार बारिश का दौर जारी है। दोपहर 1 बजे तक 175 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले साल 2012 में भी 22 अगस्त को भारी बारिश हुई थी, तब जयपुर में 175 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। आज फिर वही हालात देखने को मिल रहे हैं। 

View this post on Instagram

बारिश बेहिसाब..जयपुर का हाल ख़राब! #Rajasthan #Monsoon #ATVideo

A post shared by Aaj Tak (@aajtak) on

जयपुर के मकानों और दुकानों में पानी भर गया है। नाले उफान पर हैं। सड़क पर खड़े वाहन बहते दिखे। आमेर जाने वाले रास्ते में नाले का पानी कॉलोनियों में पहुंच गया। सरकारी दफ्तरों और अस्पताल के बेसमेंट में भी पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान जयपुर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा समेत राज्य के पूर्वी हिस्से के कई भागों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 

इसके अलावा राज्य के अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बांरा, भरतपुर, सीकर समेत कई शहरों में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।

प्रशासन ने ऐहतियातन ज्यादातर दफ्तरों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भूस्खलन के कारण चट्‌टानें गिरने से हाईवे का एक हिस्सा ब्लॉक हो गया है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।