UP Vidhan Sabha: UP विधानसभा के सामने शख्स ने खुद को लगाई आग, मच गया हड़कंप

UP Vidhan Sabha - UP विधानसभा के सामने शख्स ने खुद को लगाई आग, मच गया हड़कंप
| Updated on: 07-Oct-2024 06:34 PM IST
UP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां विधानसभा के सामने एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया. खुद को आग लगाने वाले युवक का नाम मुन्ना विश्वकर्मा बताया जा रहा है. युवक पुराने लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक ने आलमबाग पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. युवक की सुनवाई ना होने पर उसने विधानसभा के सामने खुद को आग लगा ली.

युवक ने आलमबाग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. युवक का आरोप है कि उसको पुलिस कई बार मवैया चौकी ले गई और वहां पर कई बार उसके साथ मारपीट की. यवक मुन्ना का बंगाल टेंट हाउस के मालिक से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के बाद पीड़ित ने आलमबाग थाने में तहरीर दी थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया.

बच्चे की फीस नहीं दे पाया था युवक

युवक इस पैसे के लेनदेन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. आरोप है कि मालिक से विवाद के कारण और पैसे ना मिलने से युवक अपने बच्चे की स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाया था. साथ ही जब वो पुलिस थाने गया तो उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसके साथ कई बार पुलिस ने मारपीट की. युवक इस बात से इतना आहत हुआ कि अंदर ही अंदर टूट गया. इसके बाद उसे कोई रास्ता समझ नहीं आया तो उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.

पहले से पैट्रोल डालकर आया था युवक

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुन्ना आलमबाग स्थित बंगाल टेंट हाउस में काम करता था. टेंट हाउस मालिक के पैसे न देने से घर चलाने में उसे दिक्कत आ रही थी. युवक आर्थिक तंगी से इतना परेशान हुआ कि वो लखनऊ के हजरतगंज इलाके में विधानसभा के सामने जा पहुंचा. पुलिस का कहना है कि युवक पहले से पैट्रोल डालकर आया था और विधानसभा के आगे जाकर उसने माचिस जलाकर खुद को आग लगा ली. डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का शरीर लगभग 50 फीसदी तक जल गया है, उसे इंटेंसिव बर्न युनिट में रखा गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल डीसीपी ने मामले का संज्ञान लिया है और मामले में जांच की बात कही जा रही है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।