Aadhar: अब नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, घर बैठे ऐसे पता करें Aadhar से लिंक मोबाइल नंबर

Aadhar - अब नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, घर बैठे ऐसे पता करें Aadhar से लिंक मोबाइल नंबर
| Updated on: 23-Jun-2020 02:56 PM IST

भारत में रहने वाले सभी लोगों के पास आज के समय में आधार कार्ड होना जरुरी है. लेकिन जब आप अपने आधार नंबर (Aadhaar Card) की मदद से कोई काम करने जाते हैं तो उसका वेरिफिकेशन कोड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आधार में दिया नंबर हम भूल जाते हैं  जिसके चलते आधार में किसी भी तरह की कोई जानकारी अपडेट नहीं कर पाते ऐसे में आपको कई बार UIDAI के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं लाइन में लगना पड़ता है लेकिन अब परेशान होने की नहीं है जरूरत


आज हम आपको बता रहें है कि आधार में दिए नंबर को बिना कहीं जाए और लाइन में लगे अब घर बैठे किस तरह से पता किया जा सकता है इन स्टेप्स की मदद से आसानी से रजिस्टर्ड मोबाइल की जानकारी मिल जाएगी उसके लिए सबसे पहले UIDAI के अधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं


>> Aadhaar Services जाकर Verify Email Mobile Number पर क्लिक करें

>> Verify EmailMobile Number पर क्लिक करने के बाद एक फ़ार्म खुलेगा जिसमें कुछ जरुरी जानकारियां भरनी होंगी

>> उसके बाद चालू मोबाइल नंबर जिस फिलहाल जानकारी सके वो और सिक्योरिटी कैप्चा कोड डालने का आप्शन आएगा

>> दोनों जानकारी भरने के बाद आधार नंबर डालें और एंटर करें

>> अगर दिया गया नंबर रजिस्टर्ड होगा तो उस पर OTP जाएगा

>> यदि नहीं आता तो इसका मतलब कोई और नंबर आधार से लिंक है

>> अब मैनुअली कई फोन नंबर्स डाल कर देख सकतें हैं कि कौन सा लिंक है


UIDAI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि अब आधार में ईमेल आईडी जोड़ने या अपडेट करने के लिए पहले से अपॉइंटमेंट बुक कराया जा सकता है UIDAI ने ट्वीट किया, 'अपने आधार में ईमेल आईडी जोड़ने या अपडेट करने के लिए, किसी भी आधार केंद्र पर जाएं इसके लिए किसी भी डाक्यूमेंट की जरुरत नहीं है आप अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।