आज की ताजा खबर LIVE: PM मोदी आज तीन अग्रणी नौसैनिक युद्धपोत राष्ट्र को करेंगे समर्पित
आज की ताजा खबर LIVE - PM मोदी आज तीन अग्रणी नौसैनिक युद्धपोत राष्ट्र को करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन अग्रणी युद्धपोतों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 3:30 बजे वे नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई होगी. पिछले साल 29 नवंबर को सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ ने मस्जिद प्रबंधन समिति की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई थी. वहीं, हिन्दु पक्ष के वकील का कहना है कि यह सुनवाई योग्य नहीं है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश की उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा, जिसमें 1961 के चुनाव नियमों में संशोधन को चुनौती दी गई है. इस संशोधन के जरिये सीसीटीवी फुटेज जैसी चुनाव सामग्री तक सार्वजनिक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जब तक कि इसे चुनाव आयोग द्वारा स्पष्ट रूप से सूचीबद्ध न किया गया हो