संसद का बजट सत्र आज यानी 28 जनवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल 2026 तक दो चरणों में चलेगा. कल राष्ट्रपति का अभिभाषण और परसों आर्थिक सर्वे पेश होगा. बजट 1 फरवरी को पेश होगा. इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. बजट सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा. प्रधानमंत्री 28 जनवरी को एनसीसी की रैली को संबोधित करेंगे. इसमें 21 विदेशी देशों के 207 युवा और अधिकारी भी भाग लेंगे. आज सुबह 10 बजे संसद भवन परिसर में खरगे के साथ विपक्षी दलों की बैठक होगी. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत बुधवार से होगी. करीब एक महीने तक चलने वाले इस सत्र में राज्य का वर्ष 2026-27 बजट पेश किया जाएगा. तेलंगाना में आदिवासी महोत्सव ‘मेदाराम महायात्रा’ 28 जनवरी से शुरू होगी. इसमें तीन करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है.
आज की ताजा खबर LIVE: आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से संसद बजट सत्र का आगाज, विपक्ष भी तैयार
विज्ञापन
विज्ञापन