बॉलीवुड: एक्ट्रेस का खुलासा: लोग कहते थे बॉलीवुड मत जाओ, मैं उन्हें सुशांत सिंह राजपूत का उदाहरण देती थी

बॉलीवुड - एक्ट्रेस का खुलासा: लोग कहते थे बॉलीवुड मत जाओ, मैं उन्हें सुशांत सिंह राजपूत का उदाहरण देती थी
| Updated on: 28-Jun-2020 07:35 AM IST
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन ने परिवार, फैंस और करीबियों के साथ-साथ पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी हिलाकर रख दिया है। 14 जून को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। वहीं इसके बाद से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर नेपोटिज्म और फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स के साथ होने वाले भेदभाव पर बहस छिड़ी है। वहीं हाल ही में इस विवाद पर जानी-मानी एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) का भी बयान आया। उन्होंने सुशांत के निधन पर शोक जाहिर किया है और इसके साथ ही बॉलीवुड में एंट्री ले चुके टीवी एक्टर्स को लेकर ऐसी बात कही है कि आप भी सोच में पड़ जाएंगे।

सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही राधिका मदान ने भी टीवी पर बड़ा नाम कमाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने कुछ ही समय में बड़ी सफलताएं हासिल कर ली हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने सुशांत के निधन और सोशल मीडिया पर चल रही बहस को लेकर स्पॉटबॉय से बात की है। उन्होंने इस बातचीत के दौरान टीवी एक्टर्स के बॉलीवुड में आने को लेकर खुलकर आपनी बात सामने रखी। राधिका ने कहा- 'सुशांत ऐसे इंसान थे जिन्होंने हम सभी को प्रेरणा दी। मैंने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर इसलिए तय कर पाया क्योंकि उन्होंने दिखाया कि ये मुमकिन है'।

राधिका का कहना है कि 'लोग मुझसे कहते थे टीवी में ही रहो टीवी एक्टर्स को कोई नहीं लेता, मैं उन लोगों को सुशांत का उदाहरण देती थी'। नेपोटिज्म पर बोलते हुए राधिका ने कहा- 'आप नेपोटिज्म, इंडस्ट्री में हो रही गलत चीजों और लॉबींग पर बात करना चाहते हैं मुझे इस पर बात करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन मैं सुशांत को इसमें नहीं लाना चाहती हूं। मैं उन्हें उनके काम के लिए याद करना चाहती हूं। किसी को नहीं पता कि क्या हुआ था, तो अपना पर्सनल एजेंडा बंद करें'।

उन्होंने कहा- 'इसलिए नहीं कि मैं टीवी एक्ट्रेस हूं बल्कि इसलिए कि मैं इडस्ट्री से नहीं हूं, जाहिर है कि मैंने भी इसका सामना किया है। लेकिन मैं अपना 200% देने में विश्वास रखती हूं, भले ही मुझे पता है कि ये रोल स्टार किड को दिया गया था। ये इंडस्ट्री में हैं और लोगों को पता है लेकिन मैं नहीं चाहती कि लोगों की इसके कारण जान जाए। मैं चाहती हूं कि हम सबमें इस पर बात करें और इसका हल निकालने की क्षमता हो'।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।