राजस्थान: पैसे देने से मना करने पर शख्स ने राजस्थान में ईंट से पीटकर की अपनी मां की हत्या

राजस्थान - पैसे देने से मना करने पर शख्स ने राजस्थान में ईंट से पीटकर की अपनी मां की हत्या
| Updated on: 03-Apr-2021 10:19 AM IST
कोटा: राजस्थान के कोटा (Kota News) में एक कलयुगी शराबी बेटे ने मां की हत्या (Murder) कर दी. बताया जा रहा है कि शराबी बेटे ने नशे में अपनी मां राजकुमारी बैरवा को बेरहमी से पीटा (Crime News Today). जिसे इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो दिन तक इलाज भी चला, लेकिन राजकुमारी बैरवा को नहीं बचाया जा सका. 

बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी मां से शराब के लिए पैसे की मांग की थी और पैसे ना देने पर उसके साथ मारपीट (Crime News Hindi) की. उद्योग नगर थाना पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

पड़ोसियों ने दी थी बुजुर्ग महिला के घायल होने की सूचना

मामले के अनुसार, डीसीएम पावर हाउस के नजदीक रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजकुमारी बैरवा के पड़ोसियों ने उसके भाई राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh) को सूचना दी थी कि वह गंभीर रूप से बीमार है और उसके आंख पर भी गंभीर चोट (Crime News India) लगी हुई है. ऐसे में राजेंद्र सिंह उसके घर पर पहुंचा और उसकी घायल स्थिति को देखते हुए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पहले चिकित्सकों ने उसे सीपीआर दिया और उसके बाद गंभीर होने पर कृत्रिम ऑक्सीजन देकर उसे इमरजेंसी सर्जिकल वार्ड में रखा गया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत (Crime Alert) हो गई. 

छोटा बेटा है शराब का आदी

मामले में जानकारी के अनुसार महिला का बड़ा बेटा रविकांत अजमेर (Ajmer) में कृषि विभाग में कार्यरत है. वहीं, छोटा बेटा शशिकांत उसके साथ ही रहता है. दोनों शराब के आदी हैं. शशिकांत शराब पीकर बुजुर्ग महिला से मारपीट भी करता था क्योंकि उसके पास पेंशन की राशि आती थी, जिसे लेने के लिए वह कई बार इस तरह की घटनाएं कर चुका है. घर पर बुजुर्ग महिला और उसका बेटा शशिकांत ही रहता था. बीते तीन चार दिनों से महिला करके बाहर नहीं निकली थी. ऐसे में पड़ोसियों ने ही महिला के भाई राजेंद्र सिंह को इस मामले (Crime News Update In Kota) में सूचना दी थी. जब वह पहुंचा तो महिला गंभीर रूप से चोटिल थी. साथ ही उसके आंख पर काफी खून भी निकल रहा था.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।