नई दिल्ली: यात्री समेत ए-320 विमान को टैक्सीबोट से रनवे पर लाने वाली पहली एयरलाइन बनी एअर इंडिया
नई दिल्ली - यात्री समेत ए-320 विमान को टैक्सीबोट से रनवे पर लाने वाली पहली एयरलाइन बनी एअर इंडिया
नई दिल्ली. आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया अपने ए 320 यात्री विमान के लिए टैक्सीबोट का इस्तेमाल करेगी। उसका दावा है कि वह ए 320 के लिए इसे इस्तेमाल करने वाली दुनिया की पहली एयरलाइन है। मंगलवार सुबह एयर इंडिया के विमान संख्या ए 1665 को टैक्सीबोट के इस्तेमाल से टर्मिनल 3 पर रनवे पर लाया गया।एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने इसे रवाना किया। एयर इंडिया ने मंगलवार को 87वां स्थापना दिवस मनाया। बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट पर मई 2019 से स्पाइसजेट अपने यात्री विमानों के लिए दो टैक्सीबोट का प्रयोग कर रही है। आईजीआई पर अगले चार सालों में इनकी संख्या 15 होने की संभावना है। 213 लीटर ईंधन बचेगाबोट के उपयोग से प्रति उड़ान 85 फीसदी या करीब 213 लीटर ईंधन बचाने का दावा किया जा रहा है। वायु और ध्वनि प्रदूषण में भी कमी आएगी। एयरपोर्ट की संचालक कंपनी दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के मुताबिक इसके लिए केएसयू एविएशन प्रा.लि. कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है। डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने कहा कि यह तकनीक पर्यावरण के भी अनुकूल है।