मनोरंजन: अक्षय कुमार ने करीना कपूर के साथ किया ऐसा प्रैंक, बेबो ने गुस्‍से में निकाली आंखें

मनोरंजन - अक्षय कुमार ने करीना कपूर के साथ किया ऐसा प्रैंक, बेबो ने गुस्‍से में निकाली आंखें
| Updated on: 03-Dec-2019 11:46 AM IST
बॉलीवुड डेस्क | अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) की जोड़ी एक बार फिर फिल्‍म 'गुड न्‍यूज' (Good Newwz) में साथ नजर आने वाली है। इस फिल्‍म में अक्षय और करीना हसबैंड-वाइफ बने नजर आएंगे। यूं तो इन दोनों के बीच काफी अच्‍छी केमिस्‍ट्री है, लेकिन इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने करीना कपूर के साथ कुछ ऐसी हरकत की, जिसपर करीना बुरी तरह भड़क गईं। हालांकि जब उन्‍हें असलीयत का पता चला तो वो भी मुस्‍कुरा गईं।

दरअसल 'गुड न्‍यूज' की शूटिंग का एक मेकिंग वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय और करीना एक सीन की शूटिंग के लिए कॉफी टेबल पर बैठे हैं। अक्षय डायरेक्‍टर को इशारा करते हैं कि एक बार और ये सीन करते हैं। करीना अपने आप में खोई हैं कि तभी अक्षय अपने हाथ का कॉफी मग करीना के मुंह की तरफ उछालते हैं। इसपर करीना बुरी तरह भड़क जाती हैं। हालांकि तुरंत अक्षय को हंसता हुआ देखकर वह समझ जाती हैं कि ये उनके साथ प्रैंक किया गया है। दरअसल अक्षय ने जो ये कप उछाला था, वह खाली था।

View this post on Instagram

@akshaykumar prank Kareena 😂💕 I can’t 🤣 i want to watch the film first day first show 💃🏻💃🏻 #goodnewwz

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC (@kareenakapoorteam) on

बता दें कि 'गुड न्‍यूज' में इस फिल्‍म में करीना और अक्षय के साथ ही दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म में आईवीएफ जैसे गंभीर विषय को हल्‍के और मजेदार अंदाज में सामने लाया गया है। फिल्‍म का एक पूरा 'बिहाइंड द सीन' वीडियो भी अक्षय कुमार ने शेयर किया है। बता दें कि ये फिल्‍म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।