Apple: एपल ने आईफोन 12 सीरीज लॉन्च की, कंपनी का दावा आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला

Apple - एपल ने आईफोन 12 सीरीज लॉन्च की, कंपनी का दावा आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला
| Updated on: 13-Oct-2020 11:52 PM IST

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एपल ने अपनी आईफोन 12 सीरीज से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर में हुए 'हाय स्पीड' इवेंट में आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो लॉन्च कर दिए। इवेंट में कंपनी ने स्मार्ट होम पॉड स्पीकर भी लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन भी है। बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत एक बार फिर कंपनी के सीईओ टीम कुक ने की थी।


होम पॉड मिनी लॉन्च


इवेंट की शुरुआत होम पॉड मिनी स्पीकर को लॉन्च करने के साथ हुई। ये एक स्मार्ट स्पीकर है जो आईफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है। यानी आप अपने आईफोन को इस स्पीकर की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें टच कंट्रोल दिए हैं। स्पीकर की साउंड क्वालिटी बेहतर रहे इसके लिए इसमें 4 रेंज डायनामिक ड्राइवर्स, 360 साउंड और एपल एस5 चिप दी है।

ये स्पीकर इंटेलीजेंट असिस्टेंट फीचर से लैस है। स्पीकर कंपनी के असिस्टेंट सिस्टम सिरी पर काम करता है। यह घर के हर मेंबर की आवाज की पहचान करने में सक्षम है। इस स्पीकर को इस्तेमाल स्मार्ट होम के तौर पर किया जा सकता है। कंपनी ने इसे व्हाइट और ग्रे दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है।

कीमत: 99 डॉलर (करीब 7200 रुपए)
उपलब्धता: प्री-ऑर्डर 6 नवंबर, डिलिवरी 16 नवंबर से शुरू

आईफोन 12 5G लॉन्च


कंपनी ने आईफोन 12 को लॉन्च कर दिया है। इसमें एल्युमिनिमय फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। इसका डिजाइन आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा स्लिम है। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

फोन में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसकी पिक्सल पर इंच डेनसिटी 460 ppi है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सेरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 2.8 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है।


आईफोन 12 दुनियाभर की 15 टेलीकॉम कंपनी के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा, जिसमें टी-मोबाइल, वैरिजॉन, वोडाफोन, एटीएंडटी, बैल, चाइनामोबाइल जैसी कंपनियां शामिल हैं। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंनपी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी।

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है।

आईफोन 12 कीमत: 799 डॉलर (करीब 58,600 रुपए)
आईफोन 12 मिनी कीमत: 699 डॉलर (करीब 51,300 रुपए

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।