प्रयागराज: वाइन शॉप खुलते ही फूल-माला लेकर दुकान पहुंचा युवक, शराब की बोतल देख निकले आंसू

प्रयागराज - वाइन शॉप खुलते ही फूल-माला लेकर दुकान पहुंचा युवक, शराब की बोतल देख निकले आंसू
| Updated on: 04-May-2020 05:41 PM IST
प्रयागराज। लॉकडाउन (Lockdown) में लंबे समय बाद शराब की दुकानें (Liquor Shop) खुलने पर पूरे उत्तर प्रदेश में कई अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिलीं। काफी जगह शराब की दुकानों में लोगों ने सुबह से ही डेरा जमाया हुआ था, तो कहीं कड़ी धूप की परवाह किये बिना लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं। वहीं संगम नगरी प्रयागराज में शराब के शौकीन का एक अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है। शराब की दुकान खुलने की खुशी में ये महाशय माला फूल और नारियल लेकर वाइन शॉप पर जा पहुंचे। दुकान खुलने पर उन्होंने सबसे पहले दुकान का माथा टेका और फिर शराब की बोतल लेकर रोने लगा। अब इनके शराब प्रेम की हर ओर चर्चा हो ही है और इनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो भी हो रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रयागराज में शराब और बियर की दुकानें खोले जाने को लेकर शासन की ओर से दी गई छूट को लेकर आज असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। जिला प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट गाइडलाउन जारी न होने के चलते कई इलाकों में शराब की दुकानें आज भी नहीं खुलीं। जबकि कई इलाकों में शराब और मॉडल शॉप पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी। लेकिन लंबे समय बाद शराब की दुकानें खुलने के दौरान लोग नारियल, माला और फूल लेकर शराब खरीदने पंहुचे, तो कई शराब की बोतल लेकर रोने लगे। हांलाकि जिन इलाकों में शराब की दुकानें खुली हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए गोले भी बनाये गए हैं, जिसमें खड़े होकर लोग शराब और बियर खरीद रहे हैं।


ग्राहकों ने जताई नाराजगी

वहीं सिविल लाइन के एक बियर शॉप पर जब न्यूज18 की टीम पहुंची तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बियर शॉप के सेल्समैन ने लाइनों में खड़े लोगों को जल्दी से निपटाकर दुकान बंद की। वहीं बियर लेने के इंतजार में बाहर खड़े लोग दुकान खोलने की मांग करते रहे। काफी लोगों ने बियर शॉप बंद करने को लेकर नाराजगी भी जतायी। लेकिन लोगों ने मीडिया के कैमरे के सामने अपना मुंह नहीं खोला। वहीं मीडिया के कैमरे को देखकर बियर शॉप का सेल्समैन भी दुकान बंद करके मौके से फरार हो गया।


ओवर रेटिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने इस दौरान कहा कि अगले 3 से 4 दिनों तक सीमित मात्रा में ही शराब लोग खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि 1 बार मे सिर्फ 1 बोतल, 2 अद्धा (हाफ), 3 पव्वा, 2 बीयर की बोतल, 3 केन ही खरीदी जा सकती है। प्रमुख सचिव ने इस दौरान ओवर रेटिंग रोकने के लिए दुकानों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शराब की दुकानों पर आबकारी के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।