NASA की भविष्यवाणी: 5 दिन बाद धरती के बगल से गुजरेगा स्टेडियम जितना बड़ा एस्टेरॉयड, अंतरिक्ष से आ रही है नई आफत

NASA की भविष्यवाणी - 5 दिन बाद धरती के बगल से गुजरेगा स्टेडियम जितना बड़ा एस्टेरॉयड, अंतरिक्ष से आ रही है नई आफत
| Updated on: 19-Jul-2021 04:29 PM IST
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार 24 जुलाई की देर रात साढ़े 12 बजे अंतरिक्ष से एक बड़ी मुसीबत धरती की कक्षा की ओर आ रही है। बिग बेन जितना बड़ा एस्टेरॉयड 8 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से धरती के पास से गुजरेगा। इस एस्टेरॉयड का नाम '2008 GO20' है। इसकी गति ही इसके सामने आने वाले किसी ग्रह या वस्तु पर तबाही लाने के लिए काफी है। 

नासा के मुताबिक '2008 GO20' नाम का ये एस्टेरॉयड 220 मीटर चौड़ा है। ये धरती से करीब 2870847।607 km की दूरी से निकलेगा। ये दूरी धरती से चांद की दूरी से करीब 8 गुना ज्यादा है। इसकी रफ्तार 8 किमी प्रति सेकंड की है।

बेवसाइट डेली स्‍टार की रिपोर्ट के अनुसार इस एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की आशंका 'बहुत ही कम' है। इस एस्टेरॉयड का आकार लगभग चीन के बर्ड नेस्ट स्टेडियम के बराबर है। जिस कक्षा से यह एस्टेरॉयड गुजरेगा, उसे अपोलो कहा जाता है। नासा ने इसे खतरनाक एस्टेरॉयड की श्रेणी में रखा है। 

बताया गया है कि इससे पहले धरती की कक्षा से एस्टेरॉयड 2020 PMZ गुजरा था, जो सैन फ्रांसिस्को के गोल्डन गेट ब्रिज जितना लंबा था। ये एस्टेरॉयड करीब 18 लाख मील की दूरी से धरती के बगल से निकला था। 

अब अगले शनिवार को धरती की कक्षा से गुजरने वाला '2008 GO20' एस्टेरॉयड, 2020 PMZ की तुलना में ज्यादा आगे से निकलेगा। बता दें नासा इन दिनों दो हजार एस्टेरॉयड पर लगातार नजर रखे हुए है, जो धरती के लिए खतरा बन सकते हैं।

बता दें आखिर क्यों सुरक्षित कक्षा में घूमते हुए एस्टेरॉयड अचानक धरती की ओर अपना रुख कर लेते हैं। स्पेस डॉट कॉम के मुताबिक, होता ये है कि जब अंतरिक्ष में घूमने वाला कोई पत्थर सूरज की गर्मी से अपने रास्ते में थोड़ा बदलाव करता है, तो उसे यार्कोवस्की प्रभाव कहते हैं।

इस प्रभाव के तहत एस्टेरॉयड की दिशा और गति बदल जाती है। कई बार यह कम हो जाती है। कई बार यह तेज हो जाती है। यह तेजी अंतरिक्ष में उस एस्टेरॉयड की तरफ आने वाली वस्तुओं के लिए खतरनाक होती है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।