राजनीति: भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट ने ली शपथ, बनाए गए 24 नए मंत्री, जानें टीम में किसे मिली जगह

राजनीति - भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट ने ली शपथ, बनाए गए 24 नए मंत्री, जानें टीम में किसे मिली जगह
| Updated on: 16-Sep-2021 06:31 PM IST
राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Governor Acharya Devvrat) ने 10 कैबिनेट मंत्रियों और 14 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई, जिनमें पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री शामिल हैं. 

गुजरात (Gujarat) के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) के शपथ लेने के बाद आज उनके नए मंत्रिमंडल का भी शपथ ग्रहण समारोह हुआ. उनकी नई टीम में एक भी चेहरे पूराना शामिल नहीं है. साथ ही 24 मंत्रियों की इस टीम में 70 से 80 फीसदी युवा मंत्री हैं. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 10 कैबिनेट मंत्रियों और 14 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई, जिनमें पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री शामिल हैं.

नए मंत्रिमंडल में सभी नए चेहरों को मौका मिला है. इसमें राघव पटेल, जीतू वाघानी, पूर्णेश मोदी, नरेश भाई पटेल, अर्जुन सिंह चव्हाण, ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा, प्रदीप सिंह परमार, मनीषा वकील, हर्ष सांघवी, बृजेश मेरजा, जगदीश भाई पांचाल, जीतू भाई चौधरी का नाम शामिल है.

पहले 15 सितंबर को होना था समारोह

गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. गुजरात की नई कैबिनेट में किसी भी पुराने चेहरे को जगह नहीं दी गई है. पहले यह शपथ ग्रहण समारोह 15 सितंबर को होना था. जिसको लेकर राजभवन में पोस्टर भी लगा दिए गए थे. बाद में फिर उन सभी पोस्टरों को फाड़ दिया गया.

भूपेंद्र पटेल की टीम के नए चेहरों की लिस्ट

कैबिनेट (Cabinet)

1. पूर्णश कुमार मोदी (Poornash Kumar Modi)

2. जितेंद्र वघानी (Jitendra Vaghani)

3. ऋषिकेश पटेल (Hrishikesh Patel)

4. राजेंद्र त्रिवेदी (Rajendra Trivedi)

5. राघव पटेल (Raghav Patel)

6. उदय सिंह चव्हाण (Uday Singh Chavan)

7. गणेश पटेल (Ganesh Patel)

8. प्रदीप परमार (Pradeep Parmar)

9. मोहनलाल देसाई (Mohanlal Desai)

10. किरीट राणा (Kirit Rana)

राज्य मंत्री (State Minister)

11. जीतू चौधरी (Jeetu chaudhary)

12. जगदीश ईश्वर (Jagdish Ishwar)

13. बृजेश मेरजा (Brijesh Merja)

14. हर्ष सांघवी (Harsh Sanghvi)

15. निमिषा बेन (Nimisha Ben)

16. मुकेश पटेल (Mukesh Patel)

17. मनीषा वकील (Manisha Vakil)

18. अरविंद रैयाणी ( Arvind Rayani)

19. राघव मकवाणा (Raghav Makwana)

20. कीर्ति वाघेला (Kirti Vaghela)

21. विनोद मरोडिया (Vinod Marodia)

22. कुबेर ढिंडोर (Kuber Dhindor)

23. देवा भाई मालव (Deva Bhai Malav)

24. गजेंद्र सिंह परमार (Gajendra Singh Parmar)

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।