WTC Final: टीम इंडिया के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव, KL राहुल की जगह इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

WTC Final - टीम इंडिया के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव, KL राहुल की जगह इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
| Updated on: 08-May-2023 05:52 PM IST
WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में अब बड़ा बदलाव होने की खबर सामने आई है। इसके मुताबिक टीम के एक सीनियर खिलाड़ी को आईपीएल में चोट के कारण बाहर होना पड़ा है। वहीं युवा खिलाड़ी की इसके चलते लॉटरी लगी है। बीसीसीआई ने सोमवार शाम इसको लेकर ट्वीट किया और इस बात की जानकारी दी। इसके अलावा बोर्ड ने तीन स्टैंडबाय प्लेयर्स के नाम का भी ऐलान किया है।

बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इशान किशन को केएल राहुल की जगह टीम में एंट्री मिली है। वहीं मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को स्टैंडबाय के रूप में चुना गया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में एक मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जांघ में चोट की खबर सामने आई थी। इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी अपना नाम वापस लिया था। जिसकी ऑफिशियल जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने अब उनका रिप्लेसमेंट बता दिया है। वहीं जयदेव उनादकट के भी चोट लगी थी लेकिन वह स्क्वॉड में मौजूद हैं।

राहुल की चोट को लेकर एक्सपर्ट्स ने उन्हें जल्द से जल्द सर्जरी करवाने की सलाह दी है। वहीं फिलहाल वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब करेंगे। बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में जयदेव उनादकट को लेकर भी बताया कि, नेट्स में गेंदबाजी करते हुए साइड रोप पर फिसलने के कारण उनके बाएं कंधे में चोट लग गई थी। वह फिलहाल बेंगलुरु में एनसीए में हैं और अपने कंधे के लिए स्ट्रेंथेनिंग व रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। हालांकि, उनकी फिटनेस पर फाइनल फैसला बाद में लिया जाएगा। इससे पहले उमेश यादव के फिट होकर दोबारा गेंदबाजी करने की खबरें आई थीं। फिलहाल उनके ऊपर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

WTC फाइनल के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।