Rajasthan News: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला- तबादले पर लगाई गई रोक हटाई

Rajasthan News - भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला- तबादले पर लगाई गई रोक हटाई
| Updated on: 08-Feb-2024 05:59 PM IST
Rajasthan News: अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने तबादले पर लगाई गई रोक हटा दी गई है. सरकार ने फैसला किया है कि 10 से 20 फरवरी के बीच अधिकारियों का तबादला होगा. बताया जा रहा है कि तबादलों पर बैन हटने की सुगबुगाहट मात्र से ही मंत्री इनकी तैयारियों में जुट गए हैं. बैन हटने के बाद हर महकमे में बड़े स्तर पर होंगे ट्रांसफर होंगे. इनमें कई बड़ी ट्रासंफर लिस्ट भी शामिल होगी. तबादलों के इस दौर में पदोन्नत अफसरों और कर्मचारियों को नई पोस्टिंग भी मिल सकेगी.


हालांकि नई सरकार के गठन के बाद बड़े स्तर पर आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं. इनमें कई जिलों में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक बदले जा चुके हैं. लेकिन निचले स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर अभी बैन लगा हुआ है. इनमें टीचर्स और पुलिसकर्मियों समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं.

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही ये अधिकारी और कर्मचारी तबादला सूचियों का इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय बाद फिर लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. लिहाजा उससे पहले सरकार तबादलों का एक दौर पूरा कर लेना चाहती है. इसी कड़ी में यह कवायद की जा रही है. बीते दिनों में कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, एसपी, एएसपी और डीएसपी के तबादले विधायकों डिजाइजर के बिना किए गए थे. इस बार विधायकों की अनुशंसा को ध्यान में रखा जाएगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।