MODEL: अनजान शख्स के साथ डेट पर गई अरबपति की पत्नी और मोटी कीमत भी वसूली; ये है वजह

MODEL - अनजान शख्स के साथ डेट पर गई अरबपति की पत्नी और मोटी कीमत भी वसूली; ये है वजह
| Updated on: 10-Feb-2022 12:44 PM IST
वॉशिंगटन: जर्मनी के एक अरबपति कारोबारी की पत्नी अनजान शख्स के साथ डेट पर गई और इसके लिए उस शख्स से करीब ढाई लाख रुपये चार्ज भी किए. कारोबारी की पत्नी ने खुद इसके बारे में बताया है. मॉडल मैरिसोल योट्टा (Marisol Yotta) की शादी 2021 में जर्मनी के अरबपति कारोबारी बास्टियन योट्टा (German Multi-Millionaire Bastian Yotta) से हुई थी. मैरिसोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं.

Husband-Wife के बीच लगी है रेस

मॉडल मैरिसोल योट्टा (Model Marisol Yotta) अपने एक फैन के साथ डेट पर गई थीं. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया को लेकर वह अपने पति के साथ कॉम्पीटिशन कर रही हैं. दोनों के बीच ज्यादा से ज्यादा फैन बनाने की होड़ चल रही है. दोनों ये भी देखना चाहते हैं कि एक महीने में कौन सोशल मीडिया से कितनी ज्यादा कमाई करता है. इसी कॉम्पीटिशन के तहत मॉडल ने अपने एक फैन से ढाई लाख रुपये चार्ज किए और उसके साथ डेट पर गई.

View this post on Instagram

A post shared by Marisol Yotta (@marisol.yotta)

लग्जरी लाइफ जीते हैं Bastian Yotta

बास्टियन योट्टा बेहद लग्जरी लाइफ जीने के लिए मशहूर हैं. उनकी कंपनी कई तरह की मशीनें तैयार करती है, जिनमें वजन कम करने वाली MindSlimming मशीन भी शामिल है. योट्टा लाइफ नाम से उनका एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जहां वो अपनी शानदार फोटो पोस्ट करते रहते हैं. बता दें कि जर्मनी में रहने के दौरान बास्टियन को अपनी ग्लैमरस लाइफ की वजह से दिक्कत होने लगी थी, जिसके बाद वो अमेरिका शिफ्ट हो गए.

Yotta से जलने लगे थे जर्मनी के लोग

योट्टा ने कहा था कि जर्मनी में लोग उनसे जलने लगे थे और उनकी लाइफस्टाइल पर सवाल उठा रहे थे. इसलिए उन्हें अमेरिका शिफ्ट होना पड़ा. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि लोग हॉलिडे पर जाते हैं, लेकिन उनके पास holilife है, क्योंकि उनके लिए रोज ही हॉलिडे है. उन्होंने यह भी कहा था कि वे इस बात की परवाह नहीं करते कि एक शाम पर 8 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं या फिर 15 लाख.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।