SWAMI PRASAD MAURYA: स्वामी प्रसाद मौर्य की बदली गई सीट, जानें डिप्टी CM के खिलाफ कौन लड़ेगा?

SWAMI PRASAD MAURYA - स्वामी प्रसाद मौर्य की बदली गई सीट, जानें डिप्टी CM के खिलाफ कौन लड़ेगा?
| Updated on: 02-Feb-2022 02:14 PM IST
बीजेपी (BJP) से सपा (SP) में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अपनी सीट बदल दी है. स्वामी प्रसाद मौर्य अब कुशीनगर (Kushinagar) की पडरौना (Padrauna) से नहीं बल्कि फाजिलनगर (Fazilnagar) सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी ने आज (बुधवार को) लखनऊ, कुशीनगर और प्रयागराज की सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

सिराथु से कौन बना सपा का उम्मीदवार?

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज की सिराथु (Sirathu) सीट से पल्लवी पटेल को टिकट दिया है. पल्लवी पटेल यूपी के डिप्टी और सिराथु से बीजेपी के उम्मीदवार सीएम केशव प्रसाद मौर्य को (Keshav Prasad Maurya) चुनौती देंगी. जान लें कि पल्लवी पटेल अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की बहन हैं. पल्लवी पटेल ने अपनी अलग पार्टी बना ली है.

सरोजिनी नगर सीट पर सस्पेंस खत्म

वहीं लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण चेहरे अभिषेक मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. अभिषेक मिश्रा ईडी के पूर्व डायरेक्टर और बीजेपी के उम्मीदवार राजराजेश्वर सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे.sp candidates

योगी कैबिनेट में मंत्री थे स्वामी प्रसाद मौर्य

जान लें कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल होने से पहले योगी कैबिनेट में मंत्री थे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर पिछड़ों-दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ओबीसी समाज से आते हैं. सपा में शामिल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया था.

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी से भी पहले बहुजन समाज पार्टी में थे. स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने के बाद जब इसपर बीएसपी सुप्रीमो से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य जब हमारी पार्टी में थे तब वो पहली बार चुनाव जीते थे. इससे पहले भी वो कई पार्टियों में रहे लेकिन चुनाव नहीं जीत पाए.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।