Rajasthan Political Crisis: विधायक दल की बैठक में CM अशोक गहलोत बोले- हमारी जीत हो चुकी है

Rajasthan Political Crisis - विधायक दल की बैठक में CM अशोक गहलोत बोले- हमारी जीत हो चुकी है
| Updated on: 09-Aug-2020 11:25 PM IST

राजस्थान में जारी सियासी लड़ाई (Rajasthan Political Crisis) के बीच रविवार शाम जैसलमेर में कांग्रेस विधायक दल (CLP Meet) की बैठक हुई. होटल सूर्यगढ़ में चली इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत हमारी हो चुकी है. हम कोरोना की जंग (Corona Virus) भी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जनता के हित में अपमान भी सहना पड़ता है.


वहीं विधायकों द्वारा पायलट कैंप के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सचिन पायलट कैंप के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हाईकमान के सामने पायलट और बागियों की पैरवी नहीं की जाएगी.


बैठक में मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि उसने अपनी नेता वसुंधरा राजे को सम्मान नहीं दिया. जिस बीजेपी ने वसुंधरा राजे जैसी वरिष्ठ नेता को सम्मान नहीं दिया, वो बागी विधायकों का क्या सम्मान करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने आदिवासी विधायकों का अनादर किया है.


'बीजेपी की पोल खुल गई इसलिए उसके विधायक बाड़ेबंदी में जा रहे'

इससे पहले, रविवार को ही मुख्‍यमंत्री गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर एक बड़ा बयान दिया. जब उन्‍होंने कहा कि अब बीजेपी के विधायक बाड़ेबंदी पर जा रहे हैं क्योंकि इनकी पोल खुल गई है. सरकार में तो हम लोग हैं. राज्‍य में विधायकों की होर्स ट्रेडिंग हो रही थी इसलिए हमें सबको एक साथ रखना पड़ा. बीजेपी तीन-चार जगहों पर बाड़ेबंदी कर रही है वो भी चुन-चुन कर. मुझे इनमें फूट पड़ती दिख रही है.


साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं और हमारी पार्टी छोड़ चुके लोगों (सचिन पायलट कैंप) के खिलाफ हर घर में गुस्सा है. मेरा मानना है कि वो भी इसे समझते हैं और उनमें से अधिकांश हमारे पास लौट आएंगे.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।