Uttar Pradesh News: CM योगी लखनऊ से करेंगे बड़ी शुरुआत; लगाए जाएंगे 36 करोड़ से अधिक पौधे

Uttar Pradesh News - CM योगी लखनऊ से करेंगे बड़ी शुरुआत; लगाए जाएंगे 36 करोड़ से अधिक पौधे
| Updated on: 20-Jul-2024 09:00 AM IST
Uttar Pradesh News: यूपी में हरित आवरण बढ़ाने के राज्य सरकार के द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शनिवार को प्रदेश भर में करीब 36.46 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में पौधे लगाकर इसकी शुरुआत करेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से अनधिकृत कब्जों से खाली कराए गए राजधानी लखनऊ के अकबरनगर क्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी पौधारोपण करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024' की शुरुआत करेंगे। वहीं पौधे सुरक्षित रहें, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और रोपाई वाली जगहों की ‘जियो टैगिंग’ भी की जाएगी। 

पीएम मोदी ने किया था आह्वान

सीएम योगी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रदेशवासी, वन महोत्सव के साथ-साथ पौधरोपण महाअभियान के, इस पवित्र अभियान का हिस्सा बन कर के पर्यावरण की चुनौती का सामना करने के लिए आगे आएंगे।’’ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' आह्वान पर शुरू हो रहे इस जन अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने हाल में लोगों से 'एक पेड़ मां के नाम' से लगाने की अपील भी की थी। उनका कहना है कि लोगों को भी पर्यावरण बचाने की मुहिम में शामिल होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य के सभी लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनकर अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।’’ 

सात साल में रोपे गए 168 करोड़ पौधे

अधिकारियों मुताबिक पिछले सात साल में राज्य में 168 करोड़ से ज्यादा पौधे रोपे जा चुके हैं। सस्टेनेबल फॉरेस्ट इनीशिएटिव (एसएफआई) की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 1.98 लाख एकड़ जमीन पर हरियाली में बढ़ोतरी हुई है। आगरा के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) आदर्श कुमार ने कहा कि ‘‘प्रदेशभर में लगभग, साढ़े 36 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है। उसी क्रम में, आगरा जिले को 54 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य मिला है। इसमें वन विभाग द्वारा 15 लाख, बाकी अन्य हमारे 25 सहयोगी विभागों द्वारा रोपित किए जाने हैं।’’ अधिकारियों के मुताबिक राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश के कुल हरित इलाके को 2021-22 के 9.23 प्रतिशत से बढ़ा कर 2026-27 तक 15 प्रतिशत तक ले जाए। ऐसा करने के लिए 175 करोड़ पौधे लगाकर पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करनी होगी। 

दो चरणों में चलाया जाएगा अभियान

प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी ने कहा, ''यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है और इसे हम दो चरणों में बांट रहे हैं। पहले चरण में हम पौधारोपण करेंगे। फिर, एक अक्टूबर से हमारा दूसरा अभियान शुरू होगा जिसमें हम इनकी निगरानी करेंगे और उनकी देखभाल करेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने पीएम सम्मान निधि पाने वाले 2.62 करोड़ किसानों को भी पौधे रोपने की मुहिम से जोड़ने को कहा है। साथ ही राजमार्ग-और एक्सप्रेसवे के किनारे फलदार-छायादार पौधे रोपे जाएंगे। गंगा, यमुना, हिंडन समेत दूसरी नदियों के किनारे बसे इलाकों में भी पौधे रोपे जाएंगे। निजी संगठनों, धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं को भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। पीएम आवास योजना वाले इलाकों में भी हरियाली बढ़ाई जाएगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।