Bangladesh Violence: सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला- बताया बांग्लादेशी हिंदुओं पर क्यों चुप है

Bangladesh Violence - सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला- बताया बांग्लादेशी हिंदुओं पर क्यों चुप है
| Updated on: 10-Aug-2024 08:20 PM IST
Bangladesh Violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिन के अंदर दूसरी बार शनिवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। योगी ने कहा कि बांग्लादेश का हिंदू इनका वोटर नहीं है, इसलिए इन लोगों के होठ सिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। सीएम योगी ने इस दौरान मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की।

बांग्लादेशी हिंदुओं के मुद्दे पर बोले सीएम योगी

श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री ने स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की मूर्तियों का अनावरण किया। इसके बाद करम डांडा फार्मेसी कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर खूब बोले। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में जो हिंदू बचे हैं उनमें 90 फीसदी दलित समुदाय से हैं। जो सबके मुंह सिले हुए हैं, उन्हें पता है कि वहां उनका वोट बैंक नहीं है। लेकिन वह हिंदू हैं, उनकी पीड़ा के साथ खड़ा होना हम सबका दायित्व है। उनकी रक्षा के साथ उसका संरक्षण भी करना चाहिए।’

‘हमें जानना होगा कि कौन लोग हितैषी हैं?’

योगी ने कहा, ‘एक मानव होने के नाते लोगों के जीवन की रक्षा के लिए हमें हमेशा खड़े रहना होगा। हमें अपने हित-अहित को पहचानना होगा। हमें जानना होगा कि कौन लोग हितैषी हैं? अगर समय रहते हम लोग विचार नहीं करेंगे, तो इसका नुकसान होगा। आज ये मेरा सौभाग्य है कि यहां पर मुझे विग्रहों को स्थापित करने का मौका मिला। मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज को मैं नमन करता हूं। आज से 20 साल पहले किसी ने कल्पना नहीं की थी कि गांवों में पैरामेडिकल और नर्सिंग कालेज खुलेंगे। आज ये संतों के आशीर्वाद से मुमकिन हुआ है।’

‘अयोध्या सारे विश्व को आकर्षित कर रही है’

मुख्यमंत्री योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अयोध्या सारे विश्व को आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि अयोध्या इतनी भव्य और सुंदर दिखेगी। योगी ने कहा, ‘राम मंदिर निर्माण की केवल बातें होती थीं, लेकिन आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया। देश-दुनिया के लोग यहां आ रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं। अयोध्या के विकास की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। अयोध्या की सड़कें चौड़ी हुई हैं। यहां पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है।’

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।