जयपुर: सामान्य वर्ग को आरक्षण में सरलता का फायदा मिला कांग्रेस को : शेखावत

जयपुर - सामान्य वर्ग को आरक्षण में सरलता का फायदा मिला कांग्रेस को : शेखावत
| Updated on: 20-Nov-2019 05:30 PM IST
जयपुर | प्रदेश के 49 नगर निकायों (Rajasthan Municipal Election 2019) में हुए चुनाव में कांग्रेस (Congress) को खासा फायदा हुआ है। राजनीतिक ​वजहें तमाम हैं, लेकिन युवा एक्टीविस्ट और कांग्रेस के नेता यशवर्धनसिंह शेखावत (Yashwardhan Singh Shekhawat) का मानना है कि प्रदेश सरकार ने सामान्य वर्ग को ईडब्ल्यूएस आरक्षण (EWS Reservation) में जटिलताओं से निकालकर तोहफा दिया और बदले में बीजेपी (BJP) का वोट बैंक खिसककर कांग्रेस की ओर आया। उन्होंने जूम न्यूज से खास बातचीत में कहा कि रोजगार और स्थानीय मुद्दे वोट का आधार है और प्रदेश सरकार का यह प्रावधान जनता के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है।

शेखावत क्षात्र पुरुषार्थ फाउण्डेशन के संयोजक भी हैं। उनका कहना है कि वे इस पद के नाते केन्द्र सरकार से भी मांग कर रहे हैं कि देशभर में इस आरक्षण में जटिलताओं की वजह से सामान्य वर्ग के लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सामान्य वर्ग को जिसमें कई जातियां आ रही हैं उनको न्याय दिलाने के लिए देशभर में उन जटिलताओं को राजस्थान सरकार की तर्ज पर दूर किया जाए।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।