जयपुर / सामान्य वर्ग को आरक्षण में सरलता का फायदा मिला कांग्रेस को : शेखावत

Zoom News : Nov 20, 2019, 05:30 PM
जयपुर | प्रदेश के 49 नगर निकायों (Rajasthan Municipal Election 2019) में हुए चुनाव में कांग्रेस (Congress) को खासा फायदा हुआ है। राजनीतिक ​वजहें तमाम हैं, लेकिन युवा एक्टीविस्ट और कांग्रेस के नेता यशवर्धनसिंह शेखावत (Yashwardhan Singh Shekhawat) का मानना है कि प्रदेश सरकार ने सामान्य वर्ग को ईडब्ल्यूएस आरक्षण (EWS Reservation) में जटिलताओं से निकालकर तोहफा दिया और बदले में बीजेपी (BJP) का वोट बैंक खिसककर कांग्रेस की ओर आया। उन्होंने जूम न्यूज से खास बातचीत में कहा कि रोजगार और स्थानीय मुद्दे वोट का आधार है और प्रदेश सरकार का यह प्रावधान जनता के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है।

शेखावत क्षात्र पुरुषार्थ फाउण्डेशन के संयोजक भी हैं। उनका कहना है कि वे इस पद के नाते केन्द्र सरकार से भी मांग कर रहे हैं कि देशभर में इस आरक्षण में जटिलताओं की वजह से सामान्य वर्ग के लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सामान्य वर्ग को जिसमें कई जातियां आ रही हैं उनको न्याय दिलाने के लिए देशभर में उन जटिलताओं को राजस्थान सरकार की तर्ज पर दूर किया जाए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER