Flood: बाढ़ के बीच प्यार का इजहार, कुछ ऐसे शादी के बंधन में बंधा ये कपल, जानिए...

Flood - बाढ़ के बीच प्यार का इजहार, कुछ ऐसे शादी के बंधन में बंधा ये कपल, जानिए...
| Updated on: 25-Mar-2021 11:25 AM IST
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इन दिनों भीषण बाढ़ आई हुई है, ऐसे में हर तरफ तबाही का मंजर है। बाढ़ की वजह से वहां के हालात काफी खराब हैं। हर कोई डरा सहमा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसपर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है। अगर हम आपसे कहें कि बाढ़ के बीच भी किसी की शादी हो सकती है, तो क्या आपको इस बात पर विश्वास होगा ? विश्वास तो नहीं होगा, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। ऑस्ट्रेलिया में एक कपल बाढ़ की तबाही के बीच शादी के बंधन में बंध गया।

जानकारी के मुताबिक, न्‍यू साउथ वेल्‍स में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। खराब मौसम के कारण 18 हजार लोगों को वहां से निकालना पड़ा है। इतना ही नहीं, सड़कें डूब गई हैं और बहुत से पेड़ भी गिर गए हैं। इसी बीच एक कपल केट फोदेरिंघम (Kate Fotheringham) और वायने बेल (Wayne Bell) की शादी होनी थी।

इस कपल ने शादी के लिए 20 मार्च का दिन चुना था, लेकिन वे अपने पिता के घर पर बाढ़ के पानी में चारों तरफ से फंस गए थे। कपल अपना शादी को टालना नहीं चाहता था। दोनों की शादी विंघम में होनी थी जो मिड नॉर्थ कोस्‍ट (Wingham in New South Wales) पर है। बाढ़ के पानी में खुद को घिरा देखकर केट ने बिना समय बर्बाद किए ही ट्वीट करके मदद मांगी और समय पर उनके पास मदद पहुंच गई।

केट की मदद के लिए तत्‍काल हेलीकॉप्‍टर कंपनी एफिनिटी से एक हेलीकॉप्‍टर (Affinity Helicopters) वहां पहुंचा। हेलिकॉप्‍टर ने दुल्‍हन और दूल्‍हे के साथ उनके पैरंट्स को शादी के स्‍थल तक पहुंचा दिया। केट ने बाद में बताया, कि वह चर्च पहुंच गईं और उन्होंने शादी कर ली है। यह चर्च उनके घर से मात्र 5 मिनट की दूरी पर ही था, लेकिन बाढ़ की वजह से वे चर्च तक नहीं जा सकते थे। शादी के दौरान बाढ़ के पानी से घिरे केट और वायने की सड़क पर आपस में किस करते हुए फोटोज अब सोशल मीडिया में वायरल हो गई है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।