Rajasthan: करौली में दो दिन के लिए बढ़ा कर्फ्यू, प्रशासन ने दी आठ घंटे दुकानें खोलने की छूट
Rajasthan - करौली में दो दिन के लिए बढ़ा कर्फ्यू, प्रशासन ने दी आठ घंटे दुकानें खोलने की छूट
|
Updated on: 11-Apr-2022 11:05 AM IST
करौली शहर में नव संवत्सर पर निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद उपद्रव के चलते अप्रैल से लागू कर्फ्यू 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। जिले में इंटरनेट सेवा भी 12 अप्रैल तक बंद रहेगी। वहीं सोमवार से कर्फ्यू में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक ढील रहेगी।कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान कोई अनहोनी घटित नहीं हुई है। फिर भी एहतियातन कर्फ्यू दो दिन और यानी 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान जिले में इंटरनेट पर भी रोक रहेगी। हालांकि, सोमवार से कर्फ्यू में आठ घंटे की छूट दी जाएगी। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बाजार खुलेंगे। लोग आवश्यक वस्तुएं खरीद सकेंगे। इस दौरान टू व्हीलर और फोर व्हीलर के आवागमन पर रोक रहेगी। पुलिस पूरी तरह स्थिति पर नजर रखेगी। इससे पहले शहर में रविवार को कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई। सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बाजार में सभी तरह की दुकानें खुली। इस दौरान लोग जरूरत का सामान खरीदते नजर आए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही थी।28 गिरफ्तार, 105 से अधिक पाबंदकरौली में हुए उपद्रव के मामले में अब तक दोनों पक्षों की ओर से कुल 20 एफआईआर दर्ज हुई हैं। इनमें एक करौली थानाधिकारी की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से 19 मामले दर्ज कराई गई हैं। जिले में 12 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध है। कैला देवी को छोड़कर संपूर्ण जिले में धारा 144 लागू है। मामले में पुलिस ने अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो नाबालिगों को भी दस्तयाब कर बाल संप्रेषण गृह भेजा है। पुलिस ने अब तक 105 से अधिक लोगों को डिटेन कर पाबंद किया है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।