IPL 2020: RCB की पारी के तीसरे ओवर में अश्विन ने फिंच को Mankading करने का दिखाया डर, देखे VIDEO

IPL 2020 - RCB की पारी के तीसरे ओवर में अश्विन ने फिंच को Mankading करने का दिखाया डर, देखे VIDEO
| Updated on: 06-Oct-2020 11:57 AM IST
IPL 2020: आईपीएल (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच हुए मुकाबले में युवाओं से सजी दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मार ली और आरसीबी को 59 रनों से हराया। आरसीबी के खिलाफ मैच में अश्विन ने बैंगलोर के ओपनर एरोन फिंच को मांकडिंग नहीं किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। दरअसल आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में अश्विन (Ashwin) के पास फिंच (Aaron Finch) को मांकडिंग करने का अवसर मिला था लेकिन उन्हेोंने हिदायत देकर उन्हें रन आउट नहीं किया। आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फिंच अश्विन के द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज को छोड़कर आगे बढ़ गए थे।

अश्विन ने ऐसा देखा तो उन्होंने गेंद नहीं कि और फिंच को मांकडिंग रन आउट करने का डर दिखाते नजर आए। आखिर में अश्विन ने चेतावनी देकर चहरे पर हल्की मुस्कान लिए फिर से गेंदबाजी रनरअप की ओर लौट गए। वहीं, दूसरी ओर डगआउट में दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग इस नजारे को देखकर हंसते हुए नजर आए।

बता दें कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) के आगाज से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने मांकडिंग रन आउट (Ricky Ponting on Mankading) को लेकर कहा था कि  आईपीएल के दौरान ऐसा हुआ तो मैं उम्मीद करूंगा कि वह गेंदबाजी रोके और मांकडिंग करने की जगह बल्लेबाज को अगली बार अपने क्रीज में बने रहने को चेताया, ऐसे में आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान अश्विन ने वही किया जो कोच पोंटिंग ने उनसे उम्मीद की थी। साल 2019 के आईपीएल में अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग की थी जिसके बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई थी। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।