यूक्रेन पर हमले का पांचवां दिन: विशेषज्ञों ने आगाह किया-जानबूझकर ही नहीं, गलती से भी छिड़ सकती है एटमी जंग

यूक्रेन पर हमले का पांचवां दिन - विशेषज्ञों ने आगाह किया-जानबूझकर ही नहीं, गलती से भी छिड़ सकती है एटमी जंग
| Updated on: 01-Mar-2022 10:35 AM IST
रूस द्वारा अपने परमाणु बलों को हाईअलर्ट करने के बाद पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव और गहरा गया है। पुतिन की धमकी को अमेरिका ने नामंजूर करते हुए कहा, अगर उन्होंने परमाणु युद्ध की तैयारियां बढ़ाई या समंदर में पहले से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां तैनात कीं तो वाशिंगटन को भी जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

वहीं, ब्रिटेन ने पुतिन की इस चेतावनी को यूक्रेन में उनकी आक्रामकता व क्रूरता से दुनिया का ध्यान हटाने की कवायद करार दिया है। हालांकि, कुछ सामरिक विशेषज्ञों ने यूक्रेन संघर्ष के आगे जानबूझकर या गलती से परमाणु युद्ध में बदलने की आशंका जताई है। हालात बेहद खतरनाक होने के कगार पर : रूसी सेना को कीव और अन्य बड़े शहरों में मिल रहे कड़े प्रतिरोध को देखते हुए पुतिन ने परमाणु तैयारी की धमकी दी है। 

पेंटागन के मुताबिक, प्रतिरोध, ईंधन की कमी और आवाजाही की दिक्कतों से जंग में रूस की बढ़त थम गई है। एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया, रूसी राष्ट्रपति उस ओर कदम बढ़ा रहे हैं, जिसमें अगर जरा भी चूक पर दुनिया खतरे में पड़ जाएगी।

अमेरिका-जर्मनी भेजेंगे हथियारों का जखीरा

पश्चिमी देशों ने प्रतिबंध और कड़े करने के साथ यूक्रेन को हथियार भेजने की बात कही है। इनमें विमानों को मार गिराने वाली स्टिंगर मिसाइलें भी शामिल हैं। अमेरिका भी स्टिंग मिसाइलों समेत हथियारों का बड़ा जखीरा भेजेगा।

वायुसीमा-मीडिया पाबंदियां

इस बीच, 27 देशों वाले यूरोपीय संघ ने रूसी विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की है। क्रेमलिन समर्थित मीडिया संगठनों पर भी प्रतिबंध लगेगा।

काल्पनिक खतरे गढ़ रहे पुतिन : व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि यूक्रेन पर हमले को सही ठहराने के लिए रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन काल्पनिक खतरे गढ़ रहे हैं जो अस्तित्व में नहीं हैं। साकी ने कहा कि रूस पर प्रतिबंध ईरान पर लगाई गई पाबंदियों के समान हैं और इससे रूस की बैंकिंग व्यवस्था वैश्वक समुदाय से कट जाएगी। उन्होंने कहा, हमने उनके 80 प्रतिशत बैंकों और वित्तीय क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।

दक्षिण यूक्रेन में पांव पसारती रूसी फौज

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के दफ्तर ने जानकारी दी कि रविवार देर रात रूसी सैनिकों ने अजोव समुद्री तट पर स्थित एक लाख आबादी वाले बर्द्यांस्क शहर पर कब्जा कर लिया। अब रूसी फौज दक्षिण यूक्रेन के एक और शहर खेरसन की ओर बढ़ गई है।

सोवियत संघ वाला दबदबा चाहते हैं...

पश्चिमी देशों के अधिकारियों ने कहा, पुतिन, जैसे-तैसे यूक्रेन की सरकार को बेदखल कर वहां अपनी मर्जी का शासन बनाकर क्षेत्र में रूस का सोवियत संघ के दौर वाला दबदबा कायम करना चाहते हैं। अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने कहा, उनकी सेना हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अगर पुतिन ने परमाणु युद्ध की तैयारियां बढ़ाईं या वह समंदर में पहले से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां तैनात करने जा रहे हैं तो अमेरिका भी जवाब देने के लिए मजबूर हो सकता है। -हैंस क्रिस्टेंसन, अमेरिका परमाणु विश्लेषक

रूस ने भारतीय मीडिया को बताया, हमले की खबरें कैसे दी जाएं

रूस ने अपनी मीडिया को यूक्रेन पर हमले की खबरों में हमला, जंग जैसे शब्द इस्तेमाल न करने और रूसी सेना को नुकसान की अनधिकृत खबरें न देने की हिदायतें जारी करने के बाद अब भारतीय मीडिया को बताया है कि इस संघर्ष की खबरें कैसे देना है। दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर भारतीय मीडिया के लिए भी एडवाइजरी जारी की है।

इसमें दूतावास ने बताया है कि इस युद्ध के बारे में निष्पक्ष खबरें कैसे देनी हैं। दूतावास ने कहा, रूस ने यूक्रेन और उसके लोगों के खिलाफ युद्ध नहीं छेड़ा है बल्कि यूक्रेन के डोनबास में आठ साल के युद्ध को खत्म करने के लिए खास सैन्य अभियान चलाया है। इसका मकसद यूक्रेन के सैन्यीकरण और नव नाजीवाद को खत्म करना है। दूतावास ने यह भी कहा कि नागरिक ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है।

रूसियों ने मां-बाप के सामने छह साल की बच्ची को गोली मार दी

मेरियूपोल शहर में रूसी सैनिकों ने एक कार में जा रही 6 साल की बच्ची को उसके मां-बाप के सामने ही गोली मार दी। डॉक्टरों ने बच्ची को सीपीआर दी, ऑक्सीजन पर रखा, लेकिन जान नहीं बच सकी। इस दौरान मां दुआएं मांगती रही।

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग सोमवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गई। यूक्रेन से जहां लाखों लोग पलायन कर हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और अन्य पड़ोसी देशों का रुख कर रहे हैं और वहीं कुछ निहत्थे लोग भी रूसी सेना का मुकाबला कर रहे हैं। यूक्रेन में लोगों ने अब अपना जरूरी काम रोककर बम और राइफल बनाने का जिम्मा ले लिया है। कई जांबाज तो अपने हाथों से बारूदी सुरंग तक हटा रहे हैं।

  • रूसी सेना यूक्रेन में चारों तरफ से आगे बढ़ रही है। खारकीव, निप्रो और ओडेसा जैसे बड़े शहरों में स्थानीय लोग रूसी टैंकों के सामने खड़े हो गए।
  • कई जगह लोगों ने पेट्रोल बम बनाने का सामान एकत्र कर संघर्ष करने वाले नागरिकों को इसकी सप्लाई शुरू कर दी है। ल्वीव शहर में कई जगह रूसी सेना से मुकाबले के लिए स्थानीय नागरिकों ने राइफलों के साथ मोर्चा संभाल लिया है।
  • दोनेस्क और लुहांस्क प्रांत में रूसी सेना के टैंक पूरे क्षेत्र में चक्कर लगाते देखे गए। यूक्रेन का दावा है कि इस संघर्ष में अब तक उसके 352 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है।
न्यूयॉर्क ने यूक्रेनियों के लिए रास्ते खोले

अमेरिका में न्यूयॉर्क प्रांत की कैथी होचुल सरकार ने अपने राज्य के रूस के साथ व्यापार से इनकार करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए। न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा कि हमारा राज्य यूक्रेनी नागरिकों का स्वागत करेगा। हम यूक्रेन के लोगों के लिए अपने दिल, अपने घर, अपने संसाधन खोल देंगे, हम आपके साथ खड़े हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।