बॉलीवुड: फराह खान की तरह सूंघकर न खरीदें आम, लोगों ने उड़ाया मजाक - देखें VIDEO

बॉलीवुड - फराह खान की तरह सूंघकर न खरीदें आम, लोगों ने उड़ाया मजाक - देखें VIDEO
| Updated on: 24-Mar-2021 09:55 AM IST
बॉलीवुड: गर्मी के दस्तक देते ही बाजारों में आम (Mangoes) की खुशबू आने लगी है। लोगों को फलों के राजा आम की हर वैराइटी का स्वाद गजब पसंद आता है। कई लोग उसकी खुशबू से ही उसके टाइप और स्वाद का अंदाजा लगा लेते हैं। लेकिन इस साल की गर्मियां हर साल की गर्मियों से कुछ अलग हैं और इसीलिए अपनी आदतों पर कुछ कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। दरअसल, कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते कहर के बीच हमें हर कदम बहुत सोच-समझकर उठाने की जरूरत है। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) का एक वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है।

फराह खान ने सूंघकर खरीदे आम

आम लोग सेलेब्रिटीज (Celebrities) को बहुत शिद्दत से फॉलो करते हैं। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी (Celebrity Photographer Viral Bhayani) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो (Viral Video) में फराह सूंघकर आम खरीदते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान फराह (Farah Khan) कह रही हैं कि उन्हें आम आज ही खाने हैं और इसलिए वे पके हुए आम ही खरीदना चाहती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट में लोग फराह को आम न सूंघने की सलाह दे रहे हैं। सभी का कहना है कि ऐसी जगहों पर मास्क उतारने से किसी को भी इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।

आम से सजने लगे हैं बाजार

गर्मियों में हर कोई आम (Mango) का किसी न किसी रूप में सेवन जरूर करता है। फल मंडियों में लंगड़ा, चौसा, दशहरी आदि किस्मों के आम (Mangoes) मिलने लगे हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि आप भी आम का स्वाद लेने के लिए बेताब हो रहे होंगे। लेकिन इस बार आम खरीदते समय कुछ सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। दरअसल, इंडिया टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, वाराणसी (Varanasi) में एक आम बेचने वाले की वजह से 3 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए थे। इसलिए आम हो या कोई भी फल/सब्जी, किसी भी चीज को खरीदने या चेक करने के लिए मास्क न उतारें।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।