फसल बीमा योजना: किसान अपने आधार नम्बर व खाते दुरूस्त करावें - चूरू जिला कलक्टर
फसल बीमा योजना - किसान अपने आधार नम्बर व खाते दुरूस्त करावें - चूरू जिला कलक्टर
चूरू । जिले में जिन किसानों के आधार नम्बर एवं बेमेल खाते हैं, वे 10 जुलाई, 2020 तक सही करवाएं ताकि खरीफ 2020 में प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके। जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल पर बीमा करवाने के लिए आधार नम्बर अनिवार्य हैं। जिले में कृषकों के खाते एवं आधार नम्बर में नाम बेमेल होने से कृषकों की पाॅलिसी पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाती है, ऐसे में किसानों के आधार बेमेल होने से बीमा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।