UP: गाजियाबाद में फर्नीचर-कबाड़ के गोदाम में लगी आग, आसपास के मकान भी जद में आए, धुएं से कई हुए बेहोश

UP - गाजियाबाद में फर्नीचर-कबाड़ के गोदाम में लगी आग, आसपास के मकान भी जद में आए, धुएं से कई हुए बेहोश
| Updated on: 09-May-2022 09:30 AM IST
खोड़ा स्थित लेबर चौक के नजदीक दीपक विहार में रविवार देर रात फर्नीचर व कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। लपटें आसपास के दो मकानों तक भी पहुंच गईं। आग से गोदामों व मकानों का सामान जल गया। दहशत में लोग घर छोड़कर बाहर की तरफ दौड़ पड़े। धुएं से कई लोग बेहोश भी हो गए।


इस बीच नोएडा-गाजियाबाद को जोड़ने वाले खोड़ा मार्ग पर हजारों लोगों की भीड़ जुटने से जाम लग गया। दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर गाजियाबाद और नोएडा की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।


पुलिस के अनुसार, खोड़ा कॉलोनी के दीपक विहार में आरिफ फर्नीचर हाउस के गोदाम में रात करीब 11:15 बजे अचानक लपटें दिखाई देने लगीं। थोड़ी ही देर में आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि दुकानों को बंद कर लोग भागने लगे। कुछ दुकानदार सामान बाहर निकालने लगे। लपटें कई इमारतों को भी छू रही थीं। इस कारण गोदाम से सटे मकानों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए।


फर्नीचर के गोदाम से शुरू हुई आग बराबर में ही अखलाक के कबाड़ के गोदाम तक पहुंच गई। आग लगती देख आसपास हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरिफ ने बताया कि उनकी आंख लग चुकी थी कि अचानक चीख-पुकार की आवाज आने लगी। आंख खुली तो देखा कि लोग कमरों से निकलकर भाग रहे हैं। सड़क पर आकर देखा तो मकान के पीछे वाले फर्नीचर के गोदाम में आग की लपटें उठ रही थीं।


वहीं, फारूक ने बताया कि फर्नीचर गोदाम के बाहर होटल में खाना खाने के लिए आए थे, जैसे ही आग लगी होटल संचालक ने तुरंत सभी को बाहर निकालकर शटर बंद कर दिया। थोड़ी देर में थोड़ी ही देर में भगदड़ मचने लगी। गोदाम से सटी इमारतों में यदि आग लग जाती तो संकरी गलियों में दमकल की गाड़ियों का पहुंच पाना मुश्किल होता।


देर रात तक सुलगती रही आग

करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन देर रात तक फर्नीचर के गोदाम में आग सुलगती रही। कबाड़ के गोदाम में टायर भी पढ़े थे जिन में लगी आग को बुझाने में काफी समय लगा। खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियों का आना जारी था। हालांकि, हालात सामान्य हो गए थे।


नोएडा ने संभाली कमान

आग लगने की सूचना पर सबसे पहले नोएडा की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। खोड़ा के नजदीक ही सेक्टर-58 का फायर स्टेशन है। यहां से दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। गाजियाबाद से दमकल की गाड़ियां आईं तब तक आग बुझाने का कार्य जारी था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।