Forbes’s 2022 List: गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे बने भारत के सबसे अमीर आदमी व्यक्ति

Forbes’s 2022 List - गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे बने भारत के सबसे अमीर आदमी व्यक्ति
| Updated on: 20-Oct-2022 09:39 AM IST
Forbes’s 2022 List: फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति करीब दोगुना बढ़कर 150 अरब डॉलर हो गई है. वहीं साल 2013 से देश के सबसे अमीर शख्स के पद पर रहने वाले मुकेश अंबानी साल 2022 में 88 अरब डॉलर की दौलत के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

फोर्ब्स की अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी हो गई है और जैसा अनुमान था कि गौतम अडानी ने भारत के सबसे अमीर शख्स का ताज हासिल कर लिया है.उन्होने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की जगह हासिल की है. लिस्ट में कई बदलाव भी हुए हैं. कंपनी की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग की मदद से नाएका की प्रमुख फाल्गुनी नायर ने पहली बार लिस्ट में जगह बनाई है. वहीं दूसरी तरफ स्टॉक के क्रैश हो जाने की वजह से पेटीएम के विजय शेखर शर्मा भारत के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

गौतम अडानी रहे नंबर 1

शेयरों के दमदार प्रदर्शन की मदद से अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी देश के सबसे अमीर बन गए हैं. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति करीब दोगुना बढ़कर 150 अरब डॉलर हो गई है. वहीं साल 2013 से देश के सबसे अमीर शख्स के पद पर रहने वाले मुकेश अंबानी साल 2022 में 88 अरब डॉलर की दौलत के साथ दूसरे नंबर पर पिछड़ गए हैं. पिछले साल उनकी कुल संपत्ति 92.7 अरब डॉलर थी. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक देश के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 600 अरब डॉलर के करीब है और इसमें पिछले साल के मुकाबले 25 अरब डॉलर की बढ़त रही है.

कौन हैं टॉप 10 में शामिल

लिस्ट में तीसरे स्थान पर 27.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ राधाकृष्ण दमानी और उनका परिवार, 21.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ साइरस पूनावाला चौथे स्थान पर, 21.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शिव नादर पांचवे स्थान पर, 16.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सावित्री जिंदल और उनका परिवार छठे स्थान पर, 15.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दिलीप सांघवी और उनका परिवार सातवें स्थान पर, 15.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ हिंदुजा बंधु आठवें स्थान पर, कुमार बिरला 15 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर और 14 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बजाज परिवार दसवें स्थान पर है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।