GST Collection: नए साल के पहले ही दिन जीएसटी कलेक्शन 10 प्रतिशत बढ़कर 1.65 लाख करोड़ हुआ

GST Collection - नए साल के पहले ही दिन जीएसटी कलेक्शन 10 प्रतिशत बढ़कर 1.65 लाख करोड़ हुआ
| Updated on: 01-Jan-2024 06:41 PM IST
GST Collection: साल 2023 में सरकार को जीएसटी से रिकॉर्ड कमाई हुई है. दिसंबर के महीने की बात करें तो 8वां मौका है जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ है. वहीं पूरे साल के कुल कलेक्शन की बात करें तो सरकारी खजाने में करीब 19.63 लाख करोड़ रुपया आ चुका है. अगर बात मौजूदा वित्त वर्ष की बात करें तो करीब 15 लाख करोड़ का कलेक्शन देखने को मिला है. जबकि बीते वित्त वर्ष समान अवधि में यही कलेक्शन 13.40 लाख करोड़ रुपए हुआ था. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में 1.66 लाख करोड़ रुपए औसत कलेक्शन हुआ है. जोकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.49 लाख करोड़ रुपए का कलेक्शन देखने को मिला था.

साल में किस महीने में कितना आया जीएसटी कलेक्शन


दिसंबर में कितना हुआ कलेक्शन

दिसंबर 2023 में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,64,882 करोड़ रुपए देखने को मिला है, जिसमें से सीजीएसटी 30,443 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 37,935 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 84,255 करोड़ रुपए (माल के इंपोर्ट पर कलेक्शन 41,534 करोड़ रुपए के साथ) है. सेस 12,249 करोड़ रुपए (वस्तुओं के आयात पर कलेक्शन 1,079 करोड़ रुपए के साथ) शामिल है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह मौजूदा कैलेंडर ईयर का 8वां और फाइनेंशियल ईयर का सातवां महीना है जब कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपए से अधिक है. दिसंबर 2023 का राजस्व पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 10.3 प्रतिशत अधिक है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।