GST Collection / नए साल के पहले ही दिन जीएसटी कलेक्शन 10 प्रतिशत बढ़कर 1.65 लाख करोड़ हुआ

Zoom News : Jan 01, 2024, 06:41 PM
GST Collection: साल 2023 में सरकार को जीएसटी से रिकॉर्ड कमाई हुई है. दिसंबर के महीने की बात करें तो 8वां मौका है जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ है. वहीं पूरे साल के कुल कलेक्शन की बात करें तो सरकारी खजाने में करीब 19.63 लाख करोड़ रुपया आ चुका है. अगर बात मौजूदा वित्त वर्ष की बात करें तो करीब 15 लाख करोड़ का कलेक्शन देखने को मिला है. जबकि बीते वित्त वर्ष समान अवधि में यही कलेक्शन 13.40 लाख करोड़ रुपए हुआ था. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में 1.66 लाख करोड़ रुपए औसत कलेक्शन हुआ है. जोकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.49 लाख करोड़ रुपए का कलेक्शन देखने को मिला था.

साल में किस महीने में कितना आया जीएसटी कलेक्शन


दिसंबर में कितना हुआ कलेक्शन

दिसंबर 2023 में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,64,882 करोड़ रुपए देखने को मिला है, जिसमें से सीजीएसटी 30,443 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 37,935 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 84,255 करोड़ रुपए (माल के इंपोर्ट पर कलेक्शन 41,534 करोड़ रुपए के साथ) है. सेस 12,249 करोड़ रुपए (वस्तुओं के आयात पर कलेक्शन 1,079 करोड़ रुपए के साथ) शामिल है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह मौजूदा कैलेंडर ईयर का 8वां और फाइनेंशियल ईयर का सातवां महीना है जब कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपए से अधिक है. दिसंबर 2023 का राजस्व पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 10.3 प्रतिशत अधिक है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER