विशेष: कभी अजगर को खून की उल्टी करते देखा है? नहीं तो यहां देखिए

विशेष - कभी अजगर को खून की उल्टी करते देखा है? नहीं तो यहां देखिए
| Updated on: 23-Sep-2021 10:49 AM IST
एक शख्स ने कहा कि उसे सांपों से बहुत डर लगता है. वो सांप के बारे में सोचकर ही डर जाता है. वो अपने ही घर में कैद होकर रह गया है. वो बाहर नहीं निकलना चाहता है.

हो सकता है कि आपने अपनी जिंदगी में कई जहरीले सांपों को देखा होगा, उन्हें लड़ते हुए देखा होगा, शिकार करते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी सांप को खून की उल्टी (Python Vomits Blood) करते हुए देखा है. हां ऐसा यूनाइटेड किंगडम (UK) के श्रोपशायर (Shropshire) में हुआ है. यहां एक अजगर सड़क पर खून की उल्टी करते हुए देखा गया.

अचानक खून की उल्टी करने लगा अजगर



द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जब लोगों ने अजगर को खून की उल्टी करते हुए देखा तो उन्होंने रिस्पॉन्स टीम को फोन किया. शुरुआती जांच में पता चला है कि दो बाइक सवारों ने अजगर को कुचल दिया जिसकी वजह से वो बुरी तरह से घायल हो गया और खून की उलटियां करने लगा.

नहीं बचाई जा सकी अजगर की जान

बता दें कि खबर मिलने के बाद रिस्पॉन्स टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल अजगर को जानवरों के डॉक्टर के पास ले जाया गया. वहां उसको पेन रिलीफ भी दिया गया लेकिन घायल अजगर की जान नहीं बचाई जा सकी. देर रात उसकी मौत हो गई.


लोगों को सता रहा सांपों का डर

गौरतलब है कि सड़क पर अजगर मिलने के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं. घायल अजगर के अलावा एक और सांप की डेडबॉडी सड़क पर पड़ी मिली है. माना जा रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर अपने पालतू जानवरों को सड़क पर फेंक रहे हैं.

इस घटना पर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या यहां अकेला मैं ही हूं जो घर से बाहर निकलने में डर रहा हूं या फिर मेरे जैसा कोई और भी है. मैं 6 फीट लंबे सांप के साथ नहीं रह सकता हूं. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि ये सचमुच बुरे सपने जैसा है. सांप के बारे में सोचकर ही मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।