Ramiz Raja Statement: 'ऑफिस में आकर हमला बोला, मुझे सामान तक नहीं लेने दिया', यूट्यूब पर रमीज ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Ramiz Raja Statement - 'ऑफिस में आकर हमला बोला, मुझे सामान तक नहीं लेने दिया', यूट्यूब पर रमीज ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
| Updated on: 27-Dec-2022 05:28 PM IST
Ramiz Raja Statement: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी कि पीसीबी में इस वक्त बवाल मचा हुआ है। पिछले हफ्ते अचानक रमीज राजा को पीसीबी चीफ के पद से हटाकर बागडोर नजम सेठी के हाथों में सौंप दी गई। वहीं शाहिद अफरीदी को पीसीबी ने नया चीफ सेलेक्टर बनाने की घोषणा कर दी। देश में सरकार के बदलते ही पीसीबी में भी इसका असर साफ देखने को मिल सकता है। सरकार के ऐसे बर्ताव के बाद अब रमीज ने उलटा जवाब दिया है। रमीज ने सराकर पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। 

रमीज का सरकार पर जवाबी हमला

रमीज ने सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि क्रिकेट बोर्ड में आकर कुछ लोगों ने ऐसा हमला बोला कि वो अपना सामान तक वहां से नहीं उठा पाए। रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि जब लोगों ने उनके ऑफिस पर हमला बोला तो उन्हें लगा जैसे किसी ने छापा मारा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को क्रिकेट में कोई इंटरेस्ट नहीं है बल्कि ये आते हैं बस दबदबा दिखाने के लिए।

रमीज ने कहा कि दूसरे देशों की टीम पाकिस्तान आ रही थीं और आपने मिडिल ऑफ द सीजन में ऐसा कर दिया। मैंने देश के लिए काफी क्रिकेट खेला है, कम से कम इज्जत के साथ तो मुझे रवाना करते। ऐसी चीजों से दिल दुखता है और लगता है जैसे ये लोग मसीहा बनकर क्रिकेट को कहां ले जाएंगे।  

इंटरनेशनल उठाने की दी धमकी

यहां तक कि रमीज ने इस मुद्दे को इंटरनेशनल बनाने तक की धमकी दे दी है। रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ये सिर्फ पाकिस्तान में ही होता है। यहां आप नियमों का उल्लंघन करके किसी को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही निकाल सकते हैं। ये मुद्दा ऐसा है जिसे मैं अब इंटरनेशनल मंच पर उठाऊंगा। राजनीतिक दखल के चलते मेरे साथ ऐसा हुआ। इन हरकतों के चलते बाबर आजम और पूरी टीम पर भी प्रेशर आ जाएगा। आप किसी को पिछले दरवाजे से भर्ती नहीं कर सकते। मैं एमसीसी का मेंबर हूं और अब मैं ऑक्सफोर्ड में भी ये मुद्दा जरूर उठाऊंगा।''       

बीसीसीआई को लेकर कही ये बात

वहीं रमीज ने इसी बीच बीसीसीआई पर भी निशाना साधा। जय शाह ने कुछ ही दिनों पहले साफ किया था कि भारत पाकिस्तान की धरती पर क्रिकेट खेलने नहीं आएगा। इसपर रमीज ने कहा कि जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेलने से मना कर दिया वो बेहद गलत था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।