Shanghai Lockdown: यहां जिनके मालिकों को हो रहा कोरोना, उनके पालतू पशुओं की हो रही हत्‍या

Shanghai Lockdown - यहां जिनके मालिकों को हो रहा कोरोना, उनके पालतू पशुओं की हो रही हत्‍या
| Updated on: 20-Apr-2022 10:20 AM IST
चीन (China) इस समय कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के काफी बुरे दौर से गुजर रहा है. यहां संक्रमण के काफी मामले सामने आ रहे हैं. शंघाई (Shanghai) में दुनिया का सबसे कड़ा लॉकडाउन जारी है. इसी बीच चीन से एक भयानक वीडियो सामने आया है. इसमें वीडियो में कचरे के बैग में कुत्ते और बिल्लियां को भरा गया है. जो हिलते हुए नजर आ रहे हैं.

ट्विटर पर अपलोड वीडियो

इस भयावह वीडियो में सड़क के किनारे कूड़े के बड़े-बड़े थैले रखे गए हैं, जिसमें जीवित बिल्लियां भरी पड़ी हैं. वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया गया है. इसके साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'शंघाई में 26 मिलियन लोग लॉकडाउन (Lockdown) में हैं.'

लोग कर रहे सुसाइड

ट्वीट में आगे लिखा गया है कि चीन के शंघाई में लोग अपनी बालकनियों से आत्महत्या कर रहे हैं. वहीं, जो लोग कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) पाए जा रहे हैं, उनके पालतू जानवरों को इकट्ठा करके मारा जा है. यह अच्छी बात नहीं है.

हेल्थ वर्कर्स कर रहे कार्रवाई

बता दें कि पिछले सप्ताह भी एक अन्य वीडियो सामने आया था, जिसमें एक हेल्थ वर्कर ने पालतू जानवर को पीटते हुए दिखाई दिया, क्योंकि इस पालतू जानवर का मालिक कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाया गया था.

लोग लूट रहे दुकान

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, कोरोना में लगाए गए लॉकडाउन के बीच भूखे लोग ग्रोसरी स्टोर्स लूट रहे हैं. लोगों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. यहां जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाया जाता है, उसे अनिश्चितकाल के लिए क्वारंटीन सेंटरों (Quarantine Centers) में भेजा जा रहा है.  

देखें VIDEO


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।